Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्‍वास न्‍यूज के एक्‍सपर्ट शिमला में देंगे फैक्‍ट चेक की ट्रेनिंग

    By Jagran NewsEdited By: Praveen Prasad Singh
    Updated: Wed, 02 Nov 2022 08:45 PM (IST)

    जागरण न्यू मीडिया की फ़ैक्ट चेकिंग टीम विश्‍वास न्‍यूज अपने इस अभियान के जरिए पिछले चार वर्षों से स्वास्थ्य शिक्षा और मतदान जैसे जनहितकारी विषयों पर ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    'सच के साथी- FactsUp' अभियान के तहत फैक्ट चेकिंग, डिजिटल सेफ्टी और वोटर जागरूकता पर प्रशिक्षण दिया जाता है।

    शिमला। जागरण न्यू मीडिया की फैक्‍ट चेकिंग वेबसाइट विश्‍वास न्‍यूज की ओर से हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बृहस्पतिवार को एक खास सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन हिमाचल यूनिवर्सिटी के मास डिपार्टमेंट में किया जाएगा। इसका उद्देश्य समाज को भ्रामक सूचनाओं से निपटने के लिए तैयार करना है। इससे पहले 2 नवंबर को सोलन के नागरिकों के लिए एक वेबिनार का आयोजन किया गया। वहीं, गुजरात के पांच शहरों के लिए भी ऐसा आयोजन किया जा चुका है। 7 नवंबर को फिर से सोलन के नागरिकों के लिए भी ऐसी वेबिनार आयोजित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्‍वास न्‍यूज के 'सच के साथी- FactsUp' अभियान के तहत फैक्ट चेकिंग, डिजिटल सेफ्टी और वोटर जागरूकता पर प्रशिक्षण के दौरान एसोसिएट एडिटर आशीष महर्षि और डिप्‍टी एडिटर देविका मेहता मौजूद रहेंगे। इस मीडिया साक्षरता अभियान में प्रतिभागियों को फेक न्‍यूज को पहचानने के टिप्‍स के अलावा ऑनलाइन टूल्‍स के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

    विश्‍वास न्‍यूज देश के 10 राज्यों के 17 शहरों में छात्र-युवा, महिलाओं और सीनियर सिटिजंस को इस अभियान से जोड़ते हुए उन्हें प्रशिक्षित कर रहा है। गुजरात के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्‍थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्‍य प्रदेश, झारखंड और बिहार के प्रतिभागियों के लिए भी यह आयोजन किया जा रहा है।

    अभियान से जुड़ने के लिए खुद को करें रजिस्‍टर्ड

    जागरण न्यू मीडिया की फ़ैक्ट चेकिंग टीम विश्‍वास न्‍यूज अपने इस अभियान के जरिए पिछले चार वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा और मतदान जैसे जनहितकारी विषयों पर जागरूकता के लिए लगातार काम कर रही है। इस अभियान से जुड़ने के लिए आप अपने शहर, प्रदेश या सुविधाजनक दिनांक के हिसाब से विश्‍वास न्‍यूज की वेबसाइट ( https://www.vishvasnews.com/sach-ke-sathi-facts-up/) पर जाकर रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं।