Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajrang Dal: 'राष्ट्रवादी संगठन की तुलना कुख्यात PFI से करना दुर्भाग्यपूर्ण', VHP ने कांग्रेस को लताड़ा

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 02 May 2023 04:07 PM (IST)

    VHP on Cong poll manifesto विहिप महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि बजरंग दल कांग्रेस के चुनावी वादे को एक चुनौती के रूप में लेगा और पार्टी को लोकतांत्रिक तरीकों से जवाब देगा। बता दें कि बजरंग दल मंगलवार को कांग्रेस के दिल्ली कार्यालय के बाहर धरना देगी।

    Hero Image
    विश्व हिंदू परिषद महासचिव सुरेंद्र जैन (File Photo)

    नई दिल्ली, एजेंसी। VHP on Cong poll manifesto: विश्व हिंदू परिषद ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के कांग्रेस के वादे की मंगलवार को जमकर आलोचना की। VHP ने कहा कि ऐसा करके पार्टी ने एक 'राष्ट्रवादी'संगठन की मानहानि की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया था। इस घोषणा पत्र में,कांग्रेस ने कहा कि वह बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसे व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। साथ ही वादा किया कि जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच 'नफरत फैलाने' के लिए इन संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

    कांग्रेस को 'लोकतांत्रिक तरीकों' से देगा जवाब

    विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने एक वीडियो संदेश में कहा कि बजरंग दल कांग्रेस के चुनावी वादे को एक चुनौती के रूप में लेगा और पार्टी को 'लोकतांत्रिक तरीकों' से जवाब देगा। उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करते हुए कांग्रेस ने जिस तरह से एक राष्ट्रवादी संगठन बजरंग दल की तुलना कुख्यात राष्ट्रविरोधी, आतंकवादी और प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से की है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।

    कांग्रेस के दिल्ली कार्यालय के बाहर धरना देगी बजरंग दल

    बता दें कि विहिप की युवा शाखा बजरंग दल मंगलवार को कांग्रेस के दिल्ली कार्यालय के बाहर धरना देगी। जैन ने कहा कि बजरंग दल का प्रत्येक सदस्य देश और समाज की सेवा के लिए 'समर्पित' है, जबकि पूरी दुनिया पीएफआई की गतिविधियों से अवगत है। उन्होंने कहा कि आप देश की जनता को धोखा नहीं दे सकते। जिस तरह से आपने बजरंग दल को बदनाम करने का प्रयास किया है, देश के लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे। बजरंग दल का हर कार्यकर्ता इसे एक चुनौती के रूप में लेगा।

    सोनिया गांधी पर साधा निशाना

    विहिप महासचिव ने कहा, 'हम राजनीति में हाथ नहीं डालते। लेकिन आप हमें राजनीति में घसीटना चाहते हैं। तो फिर हम उस क्षेत्र में भी आपको जवाब देना चाहेंगे और हम आपके गलत इरादों को पूरा नहीं होने देंगे।'कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने यह कहा कि चुनावी वादों के साथ उनकी पार्टी का 'छिपा हुआ एजेंडा' खुलकर सामने आ गया है। आप बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात करते हैं और आप भूल गए कि आपने SIMI पर प्रतिबंध का विरोध किया था।

    वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी को देश भर में नकारा जा रहा है, वह बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की दिलचस्पी दिखा रही है। यह घोषणापत्र ही कांग्रेस के अंत का कारण बनेगा।