Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Andhra Pradesh: विशाखापत्तनम के सांसद की पत्नी और बेटे का अपहरण, पुलिस ने 5 घंटे में छुड़ाया; 2 गिरफ्तार

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 16 Jun 2023 08:09 PM (IST)

    विशाखापत्तनम से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद एमवीवी सत्यनारायण की पत्नी और उनके बेटे के अपहरण का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में ...और पढ़ें

    Hero Image
    विशाखापत्तनम के सांसद की पत्नी और बेटे का अपहरण, पुलिस ने 5 घंटे में छुड़ाया। प्रतीकात्मक फोटो।

    विशाखापत्तनम, एएनआई। विशाखापत्तनम से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद एमवीवी सत्यनारायण ( MVV Satyanarayana) की पत्नी और उनके बेटे के अपहरण का मामला सामने आया है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए अज्ञात बदमाशों के चंगुल से सांसद की पत्नी, बेटे और एक अन्य ऑडिटर को पांच घंटे के अंदर छुड़वा लिया। विशाखापत्तनम के पुलिस आयुक्त के मुताबिक, यह घटना 13 जून की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार

    पुलिस ने इस अपहरण मामले में कार्रवाई करते हुए दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान हेमंत और राजेश के रूप में हुई है। हालांकि, पुलिस बाकी बचे पांच आरोपियों की तलाश कर रही है।

    15 दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया था मुख्य आरोपी

    पुलिस के मुताबिक, इस अपहरण का मुख्य आरोपी हेमंत है, जिसके खिलाफ हत्या के एक मामले और अपहरण के कई मामलों सहित कुल 12 केस दर्ज हैं। विशाखापत्तनम के पुलिस आयुक्त ने कहा कि मुख्य आरोपी कई बार जेल जा चुका है और सिर्फ 15 दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया था।  

    बेटे को अकेला देखकर घर में घुसे आरोपी

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए विशाखापत्तनम के पुलिस आयुक्त त्रिविक्रम वर्मा ने कहा, "हमें आज सुबह 8 बजे सांसद एमवीवी सत्यनारायण का फोन आया। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ज्योति, बेटे शरत चंद्र और उनके दोस्त जी. वेंकटेश्वर राव का 13 तारीख को अपहरण कर लिया गया है।"

    पुलिस को शहर की सीमा पर किया गया तैनात

    उन्होंने आगे कहा कि अपहरणकर्ता मंगलवार को सांसद के घर में उस समय घुसे जब उनका बेटा अकेला था। इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने बेटे से मां को बुलाने को कहा और उनकी पत्नी से फिरौती मांगी और उससे सोना और नकदी ले ली। उन्होंने आगे कहा कि हमने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए अपनी टीम को शहर की सीमा पर तैयार कर दिया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने बेटे और उसके मां पर हमला भी किया।