Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Visakhapatnam बंदरगाह पर भीषण आग, मछली पकड़ने वाली 40 नावें जलकर राख; मछुआरों ने जताया ये संदेह

    Visakhapatnam Fishing harbour Fire विशाखापत्तनम में एक बंदरगाह पर भीषण आग लगने की जानकारी सामने आई है। इस घटना में लगभग 40 मछली पकड़ने वाली नावें जलकर राख हो गईं। मछुआरों को संदेह है कि कुछ अपराधियों ने नावों में आग लगाने का काम किया। उन्होंने यह भी संदेह जताया कि आग एक नाव में किसी पार्टी द्वारा लगाई गई थी जिसमें 30 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है।

    By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Mon, 20 Nov 2023 08:08 AM (IST)
    Hero Image
    Visakhapatnam Fishing harbour Fire विशाखापत्तनम में एक बंदरगाह में लगी आग।

    एजेंसी, विशाखापत्तनम। Visakhapatnam Fishing harbour Fire विशाखापत्तनम में एक बंदरगाह पर बीती रात भीषण आग लगने की जानकारी सामने आई है। इस घटना में लगभग 40 मछली पकड़ने वाली नावें जलकर राख हो गईं। 

    मछुआरों को ये संदेह

    मछुआरों को संदेह है कि कुछ अपराधियों ने नावों में आग लगाने का काम किया है। उन्होंने यह भी संदेह जताया कि आग एक नाव में किसी पार्टी द्वारा लगाई गई थी, जिसमें 30 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40 नावों तक फैली आग

    विशाखापत्तनम के मछली पकड़ने के बंदरगाह में भीषण आग लगने से पहली नाव से शुरू हुई आग आखिरकार 40 नावों तक फैल गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

    पुलिस और अग्निशमन दल ने तुरंत प्रतिक्रिया दी

    मामले पर अधिक जानकारी देते हुए डीसीपी आनंद रेड्डी ने बताया कि शुरुआत में मछली पकड़ने के बंदरगाह पर खड़ी एक नाव में आग लग गई थी और फिर आधी रात को अन्य फाइबर नावों में फैल गई। पुलिस और अग्निशमन दल ने तुरंत प्रतिक्रिया दी।

    उन्होंने आगे बताया कि आग पर अब काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। 

    यह भी पढ़ें- Andhra Pradesh: विजयनगरम में सिलेंडर लीक होने से हुआ धमाका, 2 बच्चों सहित परिवार के 5 सदस्य गंभीर रूप से घायल