Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIP Trade scam: राजस्थान में 200 करोड़ की ठगी कर आरोपी था फरार, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 09:13 PM (IST)

    अजमेर के किशनगढ़ में वीआईपी ट्रेड घोटाले के मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी और उसके साथी धीरज गठानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। वीआईपी ट्रेड कंपनी के नाम पर निवेशकों को 10-12% मासिक रिटर्न का लालच देकर करोड़ों की ठगी की गई थी।

    Hero Image
    अजमेर में करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार।

    जेएनएन, अजमेर। अजमेर के किशनगढ़ उपखंड के बहुचर्चित वीआईपी ट्रेड घोटाले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है। मामले के मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी और उसके साथी धीरज गठानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने प्रेस वार्ता कर मामले का ख़ुलासा किया। उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर आज किशनगढ़ कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।

    लोगों को झांसा देकर की करोड़ों की ठगी

    एसपी वंदिता राणा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा के सुपरविजन मे थाना प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में यह गिरफ्तारी की गई। करीब 200 करोड़ रुपये के इस घोटाले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी लोकेश चौधरी और उसके सहयोगी धीरज गठानी की गिरफ्तारी के साथ मामले में एक और बड़ा मोड़ आया है। वीआईपी ट्रेड कंपनी के नाम पर निवेशकों को 10–12 प्रतिशत प्रतिमाह रिटर्न का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की गई थी। सैकड़ों लोग इस फर्जीवाड़े का शिकार हुए, जिनमें कई ने अपनी जीवनभर की कमाई खो दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जिससे इस घोटाले के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य फरार आरोपियों और फंड के लेनदेन के विषय में विस्तृत जांच कर रही है।

    ये भी पढ़ें: Digital Payment Fraud: सिर्फ एक क्लिक और हो जाता है लाखों का फ्रॉड! इससे कैसे बचें? NPCI ने बताए 5 ज़रूरी टिप्स