Assam: कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद चुनाव के दौरान भड़की हिंसा, बैलेट बाक्स में तोड़फोड़
Assam Violence कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद चुनाव के दौरान पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में दो मतदान केंद्रों पर यह हिंसा सामने आई है। जानकारी के अनुसार कई लोगों ने प्रसाशन के खिलाफ रोष के चलते यह हिंसा की।

गुवाहाटी, एएनआइ। असम में एक बार फिर हिंसा की घटना सामने आई है। कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद चुनाव के दौरान कल पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में दो मतदान केंद्रों पर यह हिंसा भड़क उठी। जानकारी के अनुसार कई लोगों ने प्रसाशन के खिलाफ रोष के चलते यह हिंसा की। इस दौरान भीड़ ने दो मतदान केंद्रों की मतपेटियां भी तोड़ दीं।
बता दें कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कई लोगों को इसमें नामजद कर सकती है। वहीं असम राज्य चुनाव आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में दुआर अमला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के तहत दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान अब 10 जून को होगा।
खबर अपडेट की जा रही है...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।