राजस्थान में पेपर लीक मामले में आरोपित विनोद रेवाड़ गिरफ्तार, 50 हजार रुपये का इनाम था घोषित
राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी बैठाने के आरोपित विनोद कुमार रेवाड़ को एसओजी ने शुक्रवार को ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया। वह लंबे समय से फरार था। एसओजी महानिरीक्षक परिस देशमुख के निर्देशन में विनोद को ओडिशा में रेलवे पुल बनाने वाले ठेकेदार के यहां वाहनों में डीजल भरने का काम करते हुए पकड़ा गया।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े, पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी बैठाने के आरोपित विनोद कुमार रेवाड़ को एसओजी ने शुक्रवार को ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया। वह लंबे समय से फरार था।
50 हजार रुपये का इनाम घोषित था
एसओजी ने उसके खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसओजी महानिरीक्षक परिस देशमुख के निर्देशन में विनोद को ओडिशा में रेलवे पुल बनाने वाले ठेकेदार के यहां वाहनों में डीजल भरने का काम करते हुए पकड़ा गया।
दस्तावेजों की भी फिर जांच होगी
उधर सरकार ने प्रदेशभर में सरकारी विभागों में दिव्यांग कोटे से कार्यरत कर्मचारियों की फिर से चिकित्सा जांच करवाने का फैसला किया है। उनके दस्तावेजों की भी फिर जांच होगी।
कार्मिक विभाग के शासन सचिव कृष्ण कांत पाठक ने बताया कि सरकार द्वारा अधिकृत मेडिकल कालेज अस्पताल में गठित मेडिकल बोर्ड की निगरानी में उनका परीक्षण होगा।
पेपर लीक मामले की जांच तेज
दरअसल, पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच में एसओजी को फर्जी प्रमाण पत्र और दिव्यांगता कोटे से सरकारी नौकरी हासिल करने के सबूत मिले थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।