Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viksit Bharat Sankalp Yatra: विकसित भारत संकल्प यात्रा में रथ नहीं, आइईसी वैन होगी; कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम को लिखा था पत्र

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 09:43 PM (IST)

    राजनीतिक वाद-विवाद को देखते हुए केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा में रथ यात्रा शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा और इसकी जगह अब इसे सूचना शिक्षा और संचार (आइईसी) वैन कहा जाएगा। आइईसी वैन पांच चुनावी राज्यों में आचार संहिता लागू होने तक नहीं जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से पहली आइईसी वैन को रवाना कर विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे।

    Hero Image
    पीएम मोदी यात्रा को 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी दिखाएंगे हरी झंडी (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। राजनीतिक वाद-विवाद को देखते हुए केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा में रथ यात्रा शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा और इसकी जगह अब इसे सूचना, शिक्षा और संचार (आइईसी) वैन कहा जाएगा। आइईसी वैन पांच चुनावी राज्यों में आचार संहिता लागू होने तक नहीं जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, विवादों को दरकिनार करते हुए सरकार ने बीते नौ साल के दौरान अपनी प्रमुख लोकप्रिय योजनाओं से हुए बदलाव और विकास की झांकी देशभर के सभी 2.55 लाख ग्राम पंचायतों और 3,700 शहरी निकायों तक पहुंचाने का फैसला किया है।

    चिट्ठी लीक होने के बाद पैदा हुआ विवाद

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आदिवासी गौरव दिवस के दिन 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से पहली आइईसी वैन को रवाना कर विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे। मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल के दौरान लोकहितकारी प्रमुख योजनाओं को रथयात्रा के माध्यम से हर पंचायत में पहुंचाने के प्रस्ताव की चिट्ठी लीक होने के बाद पैदा हुए विवाद के बाद सरकार ने रथ की जगह वैन शब्द का उपयोग करने का फैसला किया है।

    कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम को लिखा था पत्र

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सरकारी अधिकारियों को रथयात्री बनाने के प्रस्ताव पर एतराज करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा था। सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार लोगों के बीच करने की इस मुहिम को सियासी विवाद से दूर रखने के लिए प्रचार-प्रसार वाहन को वैन के रूप में ही संबोधित करने का निर्णय लिया गया है।

    कार्यक्रम का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं- अपूर्व चंद्रा

    केंद्रीय सूचना प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने अनौपचारिक बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अहम योजनाओं के फायदे लोगों तक पहुंचाने के लिए यह सरकारी कार्यक्रम है। इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। सरकारी अधिकारियों को रथ प्रभारी के रूप में राजनीतिक कामकाज करने की बात को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया। उनके अनुसार ग्रामीण भारत में अभी भी बड़ी संख्या में लोग वेबसाइट पर जाकर योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी हासिल करने में सहज नहीं हैं।

    3,700 शहरी निकायों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचेगी

    उन्होंने कहा कि साल 2047 के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना जरूरी है। इसके मद्देनजर 2,500 वैन के जरिये 2.55 लाख ग्राम पंचायतों और 200 वैन के जरिये करीब 3,700 शहरी निकायों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचेगी।

    धर्मशाला में राज्यों के मुख्य सचिवों की हुई थी बैठक

    आदिवासी गौरव दिवस के दिन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर पीएम मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे। इसे अगले चुनाव से जोड़े जाने को गलत बताते हुए चंद्रा ने कहा कि सरकारी योजनाओं की शत प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के अभियान का सुझाव पिछले साल जून में धर्मशाला में राज्यों के मुख्य सचिवों की बैठक के दौरान दिया गया था। इसके अनुरूप ही संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है। इसमें केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारों से भी सहयोग मांगा जाएगा।

    हाईटेक वाईफाई युक्त आइईसी वैन

    संकल्प यात्रा का समापन 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर होगा। चंद्रा ने बताया कि हाईटेक वाईफाई युक्त आइईसी वैन के जरिये उज्ज्वला, पीएम किसान, ग्रामीण आवास योजना, स्वायल हेल्थ कार्ड से लेकर केंद्र की सभी प्रमुख योजनाओं को देश के हर पंचायत तक पहुंचाया जाएगा। इससे हर योजना के लाभार्थी वर्ग में वंचित रहे लोग इसका फायदा उठाने के लिए प्रेरित होंगे। आइईसी वैन पर बड़े एलईडी स्क्रीन लगे होंगे, जिसमें इन योजनाओं से जुड़ी फिल्में-प्रचार सामग्री दिखेंगी।

    लोग सरकारी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन भी करा सकेंगे

    वैन भ्रमण के दौरान लोग सरकारी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन भी करा सकेंगे। सूचना प्रसारण सचिव के अनुसार संकल्प यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सवाल-जवाब सत्र की भी योजना है, जिसमें 20 चुने हुए सवाल शामिल किए जाएंगे। इसी तरह 'धरती कहे पुकार के' थीम पर आधारित स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा प्राकृतिक खेती पर नुक्कड़ नाटकों का मंचन भी होगा। हर राज्य में वहां की स्थानीय भाषा में ही प्रचार सामग्री होगी तथा लाभार्थियों द्वारा सफलता की कहानियों को साझा किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें: कतर कोर्ट ने आठ भारतीयों को सुनाई फांसी की सजा, MEA ने कहा- मुद्दे को काफी गंभीरता से ले रही सरकार

    comedy show banner
    comedy show banner