Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय माल्या का आलीशान पेंट हाउस तैयार, जानें खूबियां

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Mon, 20 Mar 2017 01:59 PM (IST)

    किंगफिशर के मालिक विजय माल्या का आलीशान पेंट हाउस बेंगलुरु में बनकर तैयार है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    विजय माल्या का आलीशान पेंट हाउस तैयार, जानें खूबियां

    नई दिल्ली(जेएनएन)। बेंगलुरु मे बन रहा विजय माल्या का आलीशान पेंट हाउस बनकर तैयार है। ये पेंटहाउट जमीन से लगभग 400 फीट उपर है। किंगफिशर टावर का उपरी हिस्सा ब्रैकट स्लैट की तरह डिजाइन किया गया है। 4.5 एकड़ में बना ये पेंट हाउस विजयमाल्या के पैतृक घर को तोड़कर बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेंट हाउस का 34 और 35 मंजिल 40,000 वर्ग फुट के उपर है, जिसके उपर हैलीपैड बनाया जा रहा है। ये आलीशान पेंटहाउट ओपन डेक से घिरा हुआ है जहां खड़े होकर आप 360 डिग्री तक का नजारा ले सकते हैं। यहां एक बहुत बड़ा सा स्वीमिंग पूल मौजूद है। आसमान को छूते इस पेंट हाउस में दो लिफ्ट प्राइवेंट विला के लिए ही मौजूद है। ये लिफ्ट किसी और फ्लोर पर नहीं जाती है।

    अब सवाल ये उठता है कि इस महंगे और आलीशान पेंटहाउस में क्या विजय माल्या कभी रह पाएंगे। दरअसल माल्या विभिन्न बैंकों से 9000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज ऋण लेने के बाद कथित रूप से नहीं चुकाने को लेकर कानूनी कार्यवाही का सामना कर रहे और मार्च 2016 से ही वो ब्रिटेन में मौजूद हैं।

    यह भी पढ़ें: विजय माल्या पर सुप्रीम कोर्ट का रुख सख्त, कहा संपत्ति का ब्यौरा देंगे या नहीं?

    यह भी पढ़ें: किंगफिशर हाउस व गोवा विला को फिर नहीं मिला खरीदार