Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग और विपक्ष के बीच सीधा मुकाबला तय, जानें कौन किस पर पड़ेगा भारी

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:16 AM (IST)

    उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला होगा क्योंकि किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है। दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं। मतदान 9 सितंबर को होगा और परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे। विपक्ष इस चुनाव को वैचारिक लड़ाई बता रहा है।

    Hero Image
    उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग और विपक्ष के बीच सीधा मुकाबला तय (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस न लिए जाने की सूरत में अब सत्तारूढ़ राजग के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच नौ सितंबर को सीधा मुकाबला होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं। राधाकृष्णन तमिलनाडु से और जबकि रेड्डी तेलंगाना से हैं। विपक्ष इस चुनाव को वैचारिक लड़ाई के रूप में प्रचारित कर रहा है जबकि संख्याबल एनडीए के पक्ष में है। यानी राधाकृष्णन का चुना जाना लगभग तय है।

    9 सितंबर को होगा मतदान

    सोमवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद सुदर्शन रेड्डी और सीपी राधाकृष्णन अब चुनावी दौड़ में बने हुए हैं। उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान नौ सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा।

    चुनाव के लिए रिटर्निंग आफिसर राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने कहा कि उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचन मंडल में दोनों सदनों के सदस्य शामिल हैं। मतदान की व्यवस्था संसद भवन के कक्ष एफ-101 में की गई है। मतों की गिनती उसी दिन शाम छह बजे शुरू होगी और परिणाम तुरंत घोषित किया जाएगा।

    भाजपा के अनुभवी नेता हैं राधाकृष्णन

    राधाकृष्णन भाजपा के अनुभवी नेता हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं जबकि रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश हैं। राधाकृष्णन ने लोकसभा में दो बार कोयंबटूर का प्रतिनिधित्व किया है जबकि रेड्डी ने शीर्ष कोर्ट में रहते कई महत्वपूर्ण निर्णय दिए हैं, जिसमें काले धन के मामलों की जांच में सरकार की लापरवाही की आलोचना भी शामिल है।

    बिहार की मतदाता सूची में जुड़ेंगे करीब चार लाख नए मतदाता, चुनाव आयोग का बड़ा दावा; 1 सितंबर तक है मौका

    (समाचार एजेंसी PTI के इनुपट के साथ)