Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आतंकवाद होगा दंडित, आतंकियों का होगा शिकार', गोवा में बोले उपराष्ट्रपति धनखड़

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 22 May 2025 11:30 PM (IST)

    उपराष्ट्रपति धनखड़ ने गुरुवार को कहा कि भारत अब बहुत अलग है। भारत आत्मविश्वासी और साहसी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न केवल हमारे कष्टकारी और असहनीय पड़ोसियों को बल्कि पूरे वैश्विक समुदाय को यह संदेश दिया है कि आतंकवाद को अब सहन नहीं किया जाएगा बल्कि आतंकियों को दंडित किया जाएगा। भारत अब बहुत अलग है। भारत आत्मविश्वासी और साहसी है।

    Hero Image
    उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा-भारत अब आत्मविश्वासी व साहसी है (फाइल फोटो)

    पीटीआई, पणजी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ''हमारे कष्टकारी पड़ोसियों'' और वैश्विक समुदाय को यह संदेश दिया है कि आतंकवाद का दंड दिया जाएगा और आतंकवादियों का शिकार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत आत्मविश्वासी और साहसी है

    उपराष्ट्रपति धनखड़ ने गुरुवार को कहा, ''भारत अब बहुत अलग है। भारत आत्मविश्वासी और साहसी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न केवल हमारे कष्टकारी और असहनीय पड़ोसियों को बल्कि पूरे वैश्विक समुदाय को यह संदेश दिया है कि आतंकवाद को अब सहन नहीं किया जाएगा, बल्कि आतंकियों को दंडित किया जाएगा।''

    ऑपरेशन सिंदूर की आवश्यकता थी - धनखड़

    उन्होंने कहा, ''जहां भी आतंकी स्थित हैं, उन्हें शिकार किया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर की आवश्यकता थी और यह जारी है। हमें हमारे प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को सलाम करना चाहिए कि उन्होंने इसे पूरा किया।''

    धनखड़ ने कहा कि दुनिया ने भारतीय सशस्त्र बलों की शक्ति को स्वीकार किया है क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लक्ष्य निर्धारण सटीक था और संतुलित गणना की गई थी। इसलिए हमारे सशस्त्र बलों को सलाम कि उन्होंने राष्ट्र को गर्वित किया।''

    ध्यान रहे कि सात से 10 मई के बीच चार दिवसीय आपरेशन में भारतीय बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-आधारित कश्मीर में आतंकी ढांचे को नष्ट किया, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भयानक हमले का प्रतिशोध था, जिसमें 26 लोग जिसमें ज्यादातर पर्यटक थे, मारे गए।

    उपराष्ट्रपति ने किसानों से 'एग्रीप्रेन्योर' के लिए मांगा समर्थन

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि किसानों को कृषि उत्पादों के विपणन और मूल्य संवर्धन में पूरी तरह से शामिल होना चाहिए, जबकि इस क्षेत्र से लाभान्वित होने वाले उद्योगपतियों को भी योगदान देना चाहिए। किसान समुदाय से उद्यमियों का निर्माण करने की आवश्यकता है। मैं उन्हें एग्रीप्रेन्योर कहता हूं। इस देश में लाखों एग्रीप्रेन्योर होने चाहिए।

    उपराष्ट्रपति ने ओल्ड गोवा में कही ये बात

    उपराष्ट्रपति ने ओल्ड गोवा में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) में कृषि विशेषज्ञों को संबोधित करते हुए कहा, ''किसान को कृषि उत्पादों के विपणन और मूल्य संवर्धन में पूरी तरह से शामिल होना चाहिए। किसान की आय में बड़ा बदलाव तभी आएगा जब किसान कृषि के व्यवसाय में भी संलग्न हो।''

    धनखड़ ने कहा कि यदि किसान और उनके बच्चे खेती के सीमित दायरे में ही सीमित रहेंगे, तो भारत की आर्थिक प्रणाली को चलाने के लिए आवश्यक गति कम हो जाएगी।