Move to Jagran APP

चार दिनों के लिए US में होंगे वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ

Lt Gen SK Saini will visit the United States of America वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी (Lt Gen SK Saini) 17 से 20 अक्टूबर तक अमेरिका में रहेंगे। इस दौरे का उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच सैन्य सहयोग को मजबूत बनाना है।

By Monika MinalEdited By: Published: Fri, 16 Oct 2020 11:49 AM (IST)Updated: Fri, 16 Oct 2020 11:49 AM (IST)
चार दिनों के लिए US में होंगे वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ
अमेरिका जाएंगे वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ

 नई दिल्ली, एएनआइ। वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी (Lt Gen SK Saini) 17 से 20 अक्टूबर तक अमेरिका में रहेंगे। इस दौरे का उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच सैन्य सहयोग को मजबूत बनाना है। वे US आर्मी पैसिफिक कमान (USARPRAC) जाएंगे जो इंडो पैसिफिक कमान (INDOPACOM) का ही हिस्सा है। इस क्रम में वे सैन्य नेतृत्व के साथ अपने आइडियाज शेयर करेंगे।  चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव और महीनों की सैन्य व राजनयिक वार्ता के असफल रहने के बीच जनरल सैनी का यह दौरा हो रहा है।

loksabha election banner

जानकारों का कहना है, 'उप-प्रमुख सैनी अमेरिकी सेना की प्रशिक्षण और उपकरण क्षमताओं को भी देखेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ाना है। सैनी हवाई में इंडो-पैसिफिक कमांन मुख्यालय भी जाएंगे, जहां सैन्य सहयोग के विभिन्न पहलुओं और सैन्य से सैन्य जुड़ाव को आगे बढ़ाने, अमेरिका से खरीद सहित, आला डोमेन में प्रशिक्षण, संयुक्त अभ्यास और क्षमता-निर्माण पर चर्चा होगी। इस यात्रा से दोनों सेनाओं के बीच परिचालन और रणनीतिक सहयोग के बढ़ने की उम्मीद है। जानकार इस सहयोग को काफी ठोस बता रहे हैं। साथ ही उन्होंने इशारा किया कि भारत कोविड-19 महामारी से संबंधित प्रतिबंधों के बावजूद अमेरिका के साथ दो संयुक्त अभ्यासों में भागीदारी के साथ आगे बढ़ रहा है। इनमें से पहला अभ्यास अगले साल फरवरी में आयोजित किया जाएगा और दूसरा 'वज्र प्रहार' अगले साल मार्च के लिए तय किया गया है। 

इसी साल जनवरी में दक्षिणी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी (Lt Gen SK Saini) ने नए उप सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है। जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे (General Manoj Mukund Naravane) के थल सेना अध्यक्ष बनने के बाद उप सेना प्रमुख का स्थान खाली हुआ था। जनरल सैनी मंगोलिया में ग्लोबल पीस ऑपरेशंस इनिशिएटिव और ऑस्ट्रेलिया में आतंकवाद-रोधी अभ्यास में शामिल रहे। लेफ्टिनेंट जनरल सैनी को कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। उन्हें ‘चीफ ऑफ आर्मी कमेंडेशन’, ‘आर्मी कमांडर कमेंडेशन’, ‘युद्ध सेवा मेडल’, ‘विशिष्ट सेवा मेडल’ (वीएसएम) और ‘विशिष्ट सेवा मेडल’ जैसे सम्मान मिल चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.