Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक: मुसलमानों को सरकारी ठेकों में आरक्षण के खिलाफ VHP का राज्यव्यापी प्रदर्शन आज, वोट बैंक की राजनीति का आरोप

    कर्नाटक सरकार द्वारा मुसलमानों को सरकारी ठेकों में 4% आरक्षण दिए जाने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद मंगलवार को राज्यभर में प्रदर्शन करेगी। विहिप ने इसे धर्म आधारित और असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि यह संविधान के अनुच्छेद 15 का उल्लंघन है। संगठन ने सरकार पर तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाया है। बेंगलुरु में फ्रीडम पार्क में प्रमुख प्रदर्शन शाम 4 बजे होगा।

    By Chandan Kumar Edited By: Chandan Kumar Updated: Tue, 08 Apr 2025 05:50 AM (IST)
    Hero Image
    कर्नाटक में आरक्षण को विश्व हिंदू परिषद प्रदर्शन करेगी। (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक में सरकारी ठेकों में मुसलमानों को दिए गए चार प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।

    विहिप ने कहा कि वह कर्नाटक सरकार द्वारा विधानसभा में पेश किए गए विधेयक की कड़ी निंदा करती है। हम इस असंवैधानिक निर्णय का दृढ़ता से विरोध करते हैं और विरोध स्वरूप पूरे राज्य में प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरक्षण पूरी तरह से धर्म पर आधारित: विहिप

    बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन शाम चार बजे फ्रीडम पार्क में होगा। विहिप ने कहा कि कर्नाटक राज्य मंत्रिमंडल ने केटीपीपी में संशोधन किया है, जिसके तहत दो करोड़ रुपये तक के सिविल कार्य अनुबंधों और एक करोड़ रुपये तक के माल, सेवा अनुबंधों में केवल 2बी श्रेणी के अंतर्गत आने वाले मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण की अनुमति दी गई है। यह आरक्षण पूरी तरह से धर्म पर आधारित है, जो अस्वीकार्य है। संविधान के अनुच्छेद 15 के अनुसार धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए।

    विहिप ने कहा कि हालांकि, कर्नाटक सरकार ने तुष्टिकरण की राजनीति और वोट बैंक की भावना से प्रेरित होकर इस विधेयक को असंवैधानिक रूप से मंजूरी दी है।

    ये भी पढ़ें: वायुसेना के एमआई-17 वी5 हेलिकॉप्टरों में लगेगा स्वदेशी ईडब्ल्यू सूट, बीईएल के साथ हुई बड़ी डील