लंबे समय बाद करा रहे हैं IRCTC से आनलाइन टिकट तो जान लें ये अहम बातें
Online Railway ticket Booking काफी दिनों बाद कहीं सफर का प्रोग्राम बना रहे हैं तो आनलाइन टिकट बुकिंग से पहले आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस का सत्यापन कराना होगा। इसमें मात्र एक मिनट का समय लगेगा।

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में अब कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप धीमा पड़ रहा है साथ ही वैक्सीनेशन भी तेजी से जारी है। रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन भी शुरू कर दिया है। साथ ही आनलाइन टिकट बुकिंग कराने वालों का मोबाइल फोन व ईमेल एड्रेस का वेरिफिकेशन कर रही है। वेरिफिकेशन की यह प्रक्रिया उन यूजर्स को पूरी करनी होगी जो रेलवे के पोर्टल पर अपने लाग-इन पासवर्ड से लंबे समय बाद टिकट बुक कर रहे होंगे। यानि पुराने लाग-इन आईडी वालों को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस अपडेट करना होगा। इसमें मात्र एक मिनट का समय लगेगा।
बता दें कि यह विकल्प पोर्टल पर लाग-इन करते ही सामने आ जाएगा जिसमें वेरिफिकेशन करने के बाद ही टिकट की बुकिंग हो सकेगी। IRCTC ने पूरी पारदर्शिता के साथ यह व्यवस्था लागू की है। आइआरसीटीसी ने नए-नए विकल्प दिए हैं ताकि लोग कम समय में रेल टिकट बुक करा सकें। उदाहरण के लिए ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट को देखा जा सकता है और तो और जिस समय में सफर शुरू करना चाहते हैं उसके लिए भी विकल्प दिए गए हैं। इसके जरिए उस समय उपलब्ध ट्रेनों में बुकिंग कराई जा सकती है। नंबर से भी संबंधित ट्रेन को जल्दी खोजने की सुविधा दी गई है।
बता दें कि आज से रेलवे ने नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत (Vande Bharat Express) और हजरत निजामुद्दीन-झांसी गतिमान एक्सप्रेस (Gatiman Express) को फिर से शुरू कर दिया है। इसकी जानकारी ट्विटर पर भी दी गई है। कटरा के लिए चलाई जाने वाली ट्रेन के बहाल होने से यात्रियों को वैष्णो देवी जाने में आसानी होगी। उत्तर रेलवे के अनुसार, ट्रेन नंबर 22439 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत के साथ इसी रुट पर वापसी के लिए ट्रेन नंबर 22440 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत की सेवा भी शुरू की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।