Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तिहाड़ से हटें आतंकियों की कब्रें', विश्व वैदिक सनातन संघ ने देश के कई शीर्ष नेताओं को लिखा खत

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 11:30 PM (IST)

    विश्व वैदिक सनातन संघ ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं को पत्र लिखकर अफजल गुरु और मकबूल भट्ट की कब्रें तिहाड़ जेल से हटाने की मांग की है। संघ ने कहा कि ये कब्रें कट्टरपंथी मानसिकता को बढ़ावा देती हैं और अपराधी इन कब्रों पर सजदा करने के लिए जेल जाते हैं।संघ ने कब्रों को अटलांटिक महासागर या अमेजन के जंगलों में गुप्त स्थान पर ले जाने का सुझाव दिया।

    Hero Image
    विश्व वैदिक सनातन संघ ने तिहाड़ में मौजूद आतंकियों की कब्रों को हटाने की मांग की। (फाइल फोटो)

    एएनआई,नई दिल्ली।  विश्व वैदिक सनातन संघ ने देश के शीर्ष नेताओं को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि आतंकवादी मकबूल भट्ट और अफजल गुरु की कब्रों को भारत से हटाकर अटलांटिक महासागर में या अमेजन के जंगलों में किसी गुप्त स्थान पर ले जाया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लिखे पत्र में विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह विशेन ने कहा कि तिहाड़ जेल परिसर में उक्त दोनों आतंकवादियों का कब्रिस्तान बनाया जाना पूरी तरह से असंवैधानिक है।

    पत्र में और क्या कहा गया?

    पत्र में लिखा गया है कि जिहादी मानसिकता रखने वाले आतंकवादी मोहम्मद मकबूल भट्ट और मोहम्मद अफजल गुरु ने अपनी आतंकवादी गतिविधियों के माध्यम से भारत की पवित्र भूमि पर आतंक फैलाने का घृणित कार्य किया। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, दोनों जिहादी आतंकवादियों को दिल्ली की तिहाड़ सेंट्रल जेल में मौत की सजा सुनाई गई। विश्व वैदिक सनातन संघ ने दावा करते हुए कहा कि कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोग इन आतंकवादियों को अपना आदर्श मानते हैं और इसलिए केंद्रीय जेल जाने के लिए अपराध करते हैं ताकि वे उनकी कब्रों पर सजदा कर सकें।

    आतंकियों की कब्र हटाने से मानसिकता पर लगेगा अंकुश: विश्व वैदिक सनातन संघ

    पत्र में कहा गया है कि दोनों आतंकवादी अपनी गतिविधियों के कारण जिहादी मानसिकता वाले समाज के नायक बन गए हैं। जिहादी मानसिकता वाला समाज उसे अपना आदर्श मानता है तथा उन्हें अपने धर्मगुरु के रूप में पूजता है। विशेन ने पत्र में कहा कि जेल से आतंकियों की कब्र हटाने से कुछ हद तक जिहादी मानसिकता पर अंकुश लग सकता है और भारत की पवित्र भूमि भी इन आतंकवादियों की कब्रों से मुक्त हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें: पूनम शर्मा बनीं FLO की 42वीं राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानिए कब तक रहेगा कार्यकाल