Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वंदे भारत के इस रूट पर नहीं मिल रहा नॉनवेज ब्रेकफास्ट, अचानक बदले नियम से भड़क उठे यात्री; जानिए पूरी बात

    Updated: Sat, 31 May 2025 08:10 PM (IST)

    वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में परोसे जाने वाले नाश्ते से मांसाहारी विकल्प हटाए जाने की खबर सामने आई है। यात्रियों का कहना है कि उन्हें बिना पूर्व सूचना के शाकाहारी नाश्ता परोसा गया। हालांकि रेलवे या IRCTC की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बुकिंग के दौरान मांसाहारी विकल्प होना चाहिए।

    Hero Image
    वंदे भारत एक्सप्रेस में नाश्ते से हटाया गया नॉनवेज का विकल्प। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस अब लोगों की पसंद बन गई। कम समय में गंतव्य तक पहुंचना और आरामदायक यात्रा का अनुभव लोगों को अपनी ओर खींचता है। हालांकि, इस बीच चेन्नई से नागरकोइल, मैसूर, बेंगलुरु और तिरूनेलवेली को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इस ट्रेन से यात्रा करने वाले कुछ यात्रियों ने दावा किया है कि चेन्नई से नागरकोइल समेत कई रूटों पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में परोसे जाने वाले नाश्ते से नॉनवेज का विकल्प हटा दिया गया है। हालांकि, इस फैसले को लेकर रेलवे या IRCTC की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

    नाश्ते से हटाया गया नॉनवेज का विकल्प

    टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ यात्रियों ने कहा कि रेलवे या IRCTC ने बिना किसी पूर्व सूचना के ही ऐसा फैसला लिया है। शाकाहरी नाश्ता परोसे जाने के कारण इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों में भारी नाराजगी देखने को मिली है। यात्रियों ने दावा कि इस फैसले की जानकारी ना तो दक्षिण रेलवे ने दी है और ना ही आईआरसीटीसी की ओर से दी गई है।

    यात्रियों का कहना है कि अब IRCTC एप पर टिकट बुकिंग के दौरान अब एक पॉपअप संदेश दिखता है। जिसमें लिखा है कि नॉन-वेज विकल्प केवल लंच और डिनर के लिए उपलब्ध है। बताया जा रहा है कि यह सूचना केवल यात्रियों के व्यक्तिगत जानकारी भरने और खाने का चयन करने के बाद आती है।

    रेलवे के अधिकारी ने मामले पर क्या कहा?

    वहीं, जब इस पूरे मामले पर दक्षिणी रेलवे के महाप्रबंधक आर.एन. सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस मामले पर कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि, रेलवे के अन्य अधिकारियों ने इस मामले को तकनीकी खामी बताया। अधिकारियों का कहना है कि बुकिंग के दौरान नॉनवेज का विकल्प होना चाहिए।

    यात्रियों ने कही ये बात

    गौरतलब है कि चेन्नई-नागरकोलइल वंदेभारत एक्सप्रेस से शुक्रवार को यात्रा करने वाले डेविड मनोहर ने कहा कि बुकिंग के दौरान हमने पॉपअप देखा, लेकिन फिर भी बुकिंग कर लिया। ट्रेन में केवल शाकाहारी काना परोसा गया। वहीं, जब मैनें एक्स पर आईआरसीटीसी से इस संबंध में सवाल किया तो जवाब मिला की केवल शाम के चाय के दौरान नॉनवेज का विकल्प उपलब्ध नहीं है। बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे शाकाहारी और मांसाहारी खाना चुनने का पूरा अधिकार है।

    यह भी पढ़ें: बेंगलुरु से काठमांडू के बीच डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत, जानें किराये से लेकर शेड्यूल तक सब कुछ

    यह भी पढ़ें: भारत ने तुर्किये का रक्षा क्षेत्र में पैर जमाने का सपना किया चकनाचूर, पाकिस्तान संघर्ष में मारे गए थे सभी ड्रोन

    comedy show banner
    comedy show banner