Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISRO: अंतरिक्ष विज्ञानी वी. नारायणन बनेंगे इसरो के नए प्रमुख, सरकार ने जारी किए नियुक्ति के आदेश

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 08 Jan 2025 04:38 AM (IST)

    केंद्र सरकार ने वी नारायणन को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का नया अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग का सचिव नियुक्त किया है। नारायणन 14 जनवरी को संगठन के वर्तमान प्रमुख एस सोमनाथ से पदभार ग्रहण करेंगे। नारायणन अभी तमिलनाडु के महेंद्रगिरि में स्थित इसरो के एलपीएससी के निदेशक है और नारायणन की विशेषज्ञता रॉकेट और अंतरिक्ष यान प्रोपल्शन में है।

    Hero Image
    वी नारायणन को इसरो का नया अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग का सचिव नियुक्त किया गया (फोटो- सोशल मीडिया)

     पीटीआई, नई दिल्ली। वरिष्ठ अंतरिक्ष विज्ञानी और क्रायोजनिक इंजन के विशेषज्ञ वी नारायणन इसरो के नए प्रमुख होंगे। नारायणन इसरो के मौजूदा प्रमुख एस सोमनाथ का स्थान लेंगे। सोमनाथ 14 जनवरी को दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारायणन अभी यहां कर कर रहें हैं काम

    सोमनाथ ने 14 जनवरी 2022 को इसरो अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग के सचिव का पदभार संभाला था। नारायणन अभी तमिलनाडु के महेंद्रगिरि में स्थित इसरो के एलपीएससी के निदेशक हैं।

    मंगलवार देर शाम जारी आदेश के अनुसार, नारायणन की इस पद पर नियुक्ति आगामी 14 जनवरी से दो साल या अगले आदेश तक प्रभावी होगी। नारायणन की विशेषज्ञता रॉकेट और अंतरिक्ष यान प्रोपल्शन में है। वे जीएसएलवी एमके-3 वाहन के सी25 क्रायोजेनिक प्रोजेक्ट के परियोजना निदेशक थे।

    कई पदों पर कर चुके हैं काम

    उन्होंने 1984 में इसरो में शामिल हुए और केंद्र के निदेशक बनने से पहले विभिन्न पदों पर कार्य किए। 1989 में उन्होंने आइआइटी-खड़गपुर से क्रायोजेनिक इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी के साथ एमटेक पूरा किया और लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर (एलपीएससी) में क्रायोजेनिक प्रोपल्शन क्षेत्र में शामिल हो गए।