Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uzbekistan: 'भारतीय कफ सीरप से देश में हुई 18 बच्चों की मौत', गांबिया के बाद अब उज्बेकिस्तान का आरोप

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Thu, 29 Dec 2022 04:53 AM (IST)

    गांबिया के बाद अब उज्बेकिस्तान का आरोप है कि भारतीय कफ सीरप से उनके देश में 18 बच्चों की मौत हुई है। इस पर सीडीएससीओ ने कहा कि वह उज्बेकिस्तान के दावे की जांच करेगा डब्ल्यूएचओ ने भी मदद का भरोसा दिलाया है।

    Hero Image
    'भारतीय कफ सीरप से देश में हुई 18 बच्चों की मौत', उज्बेकिस्तान का आरोप

    नई दिल्ली, एजेंसी। गांबिया में भारतीय फार्मास्यूटिकल कंपनी की कफ सीरप से कथित तौर पर 66 बच्चों की मौत के बाद अब उज्बेकिस्तान ने भी आरोप लगाया है कि एक भारतीय फार्मास्यूटिकल फर्म की कफ सीरप से उसके यहां 18 बच्चों की मौत हो गई है। उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारतीय दवा फर्म मैरियन बायोटेक लिमिटेड द्वारा निर्मित डाक 1-मैक्स कफ सीरप के सेवन से इन बच्चों की मौत हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दिया जांच का भरोसा

    इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने उज्बेकिस्तान को भरोसा दिलाया है कि वह उसकी मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है और जांच में हर संभव सहयोग करेगा। उधर केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के सूत्रों ने कहा कि वह उज्बेकिस्तान के दावे की जांच करेगा।

    केंद्र सरकार ने आरोपों को किया था खारिज

    यहां ये भी बता दें कि हाल ही में संसद में केंद्र सरकार ने साफ किया था कि गांबिया में भारतीय फार्मास्यूटिकल फर्म मेडेन की जिस कफ सीरप से कथित तौर पर 66 बच्चों की मौत की बात कही जा रही थी, जांच के दौरान पाया गया कि आरोपों में कोई सच्चाई नहीं थी। दवा के लिए गए सैंपल मानकों पर खरे पाए गए। इन आरोपों से भारतीय फार्मास्यूटिकल कंपनियों की छवि बेवजह धूमिल हुई।

    फार्मास्यूटिकल्स का निर्यात पिछले एक दशक में दोगुना हुआ

    भारत को दुनिया की फार्मेसी के रूप में जाना जाता है और फार्मास्यूटिकल्स का निर्यात पिछले एक दशक में दोगुने से अधिक हो गया है। ये बात अलग है कि गांबिया ने मेडेन फार्मास्यूटिकल्स की दवा को अपने देश में प्रतिबंधित कर दिया है।

    Gambia Death Case: भारतीय सिरप में कोई कमी नहीं, WHO के बयान से दुनिया में खराब हुई भारत की छवि- ड्रग कंट्रोलर

    Cough Syrups Controversy: भारतीय दवा उद्योग की प्रतिष्ठा पर आंच, खांसी की दवा बनी सिरदर्द; एक्सपर्ट व्यू