Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब रेल मंत्री के सैलून में कोई भी कर सकेगा सफर

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Wed, 17 Oct 2018 10:32 PM (IST)

    सैलून या निरीक्षण कार में दो परिवार रह सकते हैं। पांच दिनों तक इनका इस्तेमाल किया जा सकता है।

    अब रेल मंत्री के सैलून में कोई भी कर सकेगा सफर

    नई दिल्ली, प्रेट्र। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आइआरसीटीसी को उनके लिए निर्धारित दो सैलून का भी आम लोगों के लिए इस्तेमाल करने को कहा है। रेल मंत्री ने रेलवे की कैटरिंग शाखा से ऐसे सैलून जिनका इस्तेमाल सुरक्षा या संचालन में नहीं हो रहा है, उनका भुगतान के आधार पर वाणिज्यिक उपयोग करने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी वर्ष मार्च में आइआरसीटीसी ने देश के पहले सैलून कोच को सार्वजनिक इस्तेमाल में लाया। केवल रेल अधिकारियों के लिए आरक्षित इस सैलून में वातानुकूलित कक्ष, अटैच बाथरूम और वालेट सर्विस भी है।

    सूत्र ने कहा, 'मंत्री का अनुभव है कि सैलून उपनिवेश कालीन मानसिकता है। आधुनिक भारत में इसके लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने न केवल अपने लिए निर्धारित दो सैलून का त्याग किया है, बल्कि आइआरसीटीसी से ऐसे सैलूनों को भी त्यागने के लिए कहा है जिनका इस्तेमाल रेलवे द्वारा नहीं किया जा रहा है। उनका वाणिज्यिक इस्तेमाल करने को कहा है।'

    सैलून या निरीक्षण कार में दो परिवार रह सकते हैं। पांच दिनों तक इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें दो बेडरूम, एक लाउंज, एक पैंट्री, एक टायलेट और एक किचन होता है। रेलवे के विभिन्न जोन के पास कुल 336 सैलून हैं। इनमें से 62 वातानुकूलित हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner