Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मीडिया रिपोर्ट्स सिर्फ अटकलें', अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर अमेरिकी अधिकारी ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिखाया आईना

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 09:12 AM (IST)

    गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया प्लेन क्रैश को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में अटकलें लगाई जा रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड की प्रमुख जेनिफर होमेंडी ने सावधानी बरतने को कहा है। उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स अटकलों पर आधारित हैं और जांच में समय लगता है। उन्होंने वॉल स्ट्रील जर्नल की आलोचना भी की।

    Hero Image
    अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच जारी है। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया प्लेन क्रैश को लेकर आईं मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) की प्रमुख जेनिफर होमेंडी ने सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने चेतावनी दी है कि हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में जो बातें सामने आई हैं वो सिर्फ अटकलें हैं और इस तरह की जांच में समय लगता है। इसके साथ ही होमेंडी ने अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रील जर्नल की आलोचना भी की, जिसमें दावा किया गया कि फ्लाइट के कैप्टन सुमीत सभरवाल ने इंजनों में फ्यूल सप्लाई रोकी थी। उन्होंने ये भी कहा कि भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने अभी शुरुआती जांच रिपोर्ट जारी की है।

    क्या बोलीं एनटीएसबी प्रमुख?

    उन्होंने कहा, "एयर इंडिया 171 दुर्घटना पर हालिया मीडिया रिपोर्ट्स समय से पहले और अटकलों पर आधारित हैं। भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने अभी अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है। इतने बड़े पैमाने की जांच में समय लगता है। हम AAIB की सार्वजनिक अपील का पूर्ण समर्थन करते हैं, जो गुरुवार को जारी की गई थी और इसकी चल रही जांच का समर्थन करते रहेंगे। सभी जांच संबंधी प्रश्न AAIB को संबोधित किए जाने चाहिए।"

    एएआईबी ने की वॉल स्ट्रील जर्नल की आलोचना

    एएआईबी ने वॉल स्ट्रील जर्नल की आलोचना करते हुए कहा था कि अभी कोई भी नतीजा निकालना जल्दबाजी होगी और विमान दुर्घटना की जांच अभी भी जारी है। जांच ब्यूरो ने आगे कहा कि उसके शुरुआती निष्कर्ष केवल यह बताने के लिए हैं कि क्या हुआ था? अभी संयम बरतने की जरूरत है।

    वॉल स्ट्रीट जर्नल ने क्या किया था दावा?

    WSJ दावा किया कि वॉयस रिकॉर्डिंग से पता चलता है कि बोइंग विमान उड़ा रहे को-पायलट क्लाइव कुंदर ने सुमीत सभरवाल से पूछा, "आपने फ्यूल स्विच को कटऑफ पोजिशन में क्यों कर दिया?" सवाल करते समय कुंदर परेशान थे, जबकि पायलट सुमीत शांत थे।

    ये भी पढ़ें: 'टारगेटेड और गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग...', एअर इंडिया क्रैश को लेकर AAIB ने US अखबार को दिखाया आईना

    comedy show banner
    comedy show banner