'भारत के साथ कोई मतभेद नहीं...', ट्रंप के करीबी ने दोनों देश के रिश्तों पर क्या-क्या कहा?
भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कहा कि व्यापार समझौते को लेकर वाशिंगटन और नई दिल्ली के बीच कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने सीनेट समिति को बताया कि दोनों देश समझौते की बारीकियों पर बात कर रहे हैं। सर्जियो गोर ने यह भी बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के वाणिज्य एवं व्यापार मंत्रियों को अगले सप्ताह भारत आने का निमंत्रण दिया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नियुक्त राजदूत सर्जियो गोर ने कहा है कि व्यापार समझौते को लेकर वाशिंगटन और नई दिल्ली के बीच अभी कोई मतभेद नहीं है। सीनेट समिति के समक्ष बोलते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देश इस समझौते की बारीकियों पर चर्चा कर रहे हैं। हम अपने मित्रों के लिए अलग-अलग मानदंड रखते हैं।
सर्जियो गोर ने बताया कि ट्रंप ने भारत के वाणिज्य एवं व्यापार मंत्रियों को अगले सप्ताह भारत आने का निमंत्रण दिया है और वाशिंगटन के व्यापार प्रतिनिधि, राजदूत जैमीसन ग्रीर के साथ बैठक के दौरान, दोनों देशों के बीच एक समझौता होगा।
ट्रंप के टैरिफ पर उन्होंने कहा कि चीन और भारत के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि आप हमें प्रोत्साहित करेंगे कि हम चीन के साथ वैसा ही व्यवहार करें जैसा हम भारत के साथ करते हैं, यह देखते हुए कि वे रूस की युद्ध मशीन को वित्तपोषित करने के लिए क्या कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।