Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Elections: तेलुगु बनाम तमिल में कैसे बदला राष्ट्रपति चुनाव? सोशल मीडिया यूजर्स के बीच छिड़ी बहस

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 05:00 PM (IST)

    US Elections अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद जहां एक ओर दुनिया पर पड़ने वाले इसके प्रभाव को लेकर बहस चल रही है तो वहीं भारत में सोशल मीडिया यूजर्स तमिल बनाम तेलुगु के विवाद में भिड़ गए हैं। कुछ यूजर्स ने ट्रंप की जीत को तेलुगु की जीत बताई है। पढ़ें क्या है पूरा मामला और चुनाव से क्या है भारत का कनेक्शन।

    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को कुछ भारतीयों ने तमिल बनाम तेलुगु की बहस में बदल दिया। (File Image)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप अगले अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार हैं। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में बड़े अंतर से प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को मात दी है। ट्रंप की जीत के बाद दुनियाभर में बहस हो रही है कि अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्यों में क्या बदलाव होंगे। हालांकि, भारत में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस का विषय ही अलग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पर कुछ लोगों ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को तमिल बनाम तेलुगु में बदल दिया। गौरतलब है कि चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार रहीं कमला हैरिस तमिल मूल की हैं। वहीं रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस तेलुगू मूल की हैं।

    तेलुगु बनाम तमिल की बहस

    ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी क्षेत्रीयता के आधार पर चुनाव को तेलुगु बनाम तमिल बना दिया। डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर कुछ यूजर्स ने यहां तक कहा कि अमेरिकी मतदाताओं ने तमिल की बजाय तेलुगु को चुना है, क्योंकि जेडी वेंस जल्द ही अमेरिकी उपराष्ट्रपति के रूप में कमला हैरिस की जगह लेंगे।

    (कमला हैरिस, उषा वेंस (बाएं से दाएं))

    एक यूजर ने एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा, 'तो तेलुगु बिड्डा उषा वेंस ने तमिल कमला हैरिस के खिलाफ जीत हासिल की। ​​1956 के बाद तमिलों के खिलाफ तेलुगु की एक और बड़ी जीत।' वहीं एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, 'कमला हैरिस तमिल ब्राह्मण हैं और उषा चिलुकुरी तेलुगु कम्मा हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड़ में वही गतिशीलता है, जो आईआईटी मद्रास में हॉस्टल चुनावों में होती है।'

    कौन हैं उषा वेंस?

    बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने जेडी वेंस को अपने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में चुना था। ऊषा वेंस जेडी वेंस की पत्नी हैं। उषा का परिवार आंध्र प्रदेश के वडलुरु गांव से ताल्लुक रखता है। हांलाकि, उनका जन्म अमेरिका के सैन डिएगो में हुआ है। उनका परिवार 50 साल पहले भारत से चला गया था, लेकिन उन्होंने मंदिरों के लिए जमीन दान करके गांव में योगदान दिया है।

    उषा वेंस ने येल यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से फिलॉस्फी में डिग्री हासिल की है। उषा कभी अपने पैतृक गांव नहीं गईं, लेकिन उनके पिता चिलुकुरी राधाकृष्णन करीब तीन साल पहले मंदिरों की स्थिति देखने के लिए वहां गए थे।

    comedy show banner
    comedy show banner