Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Attacks Iran: अमेरिकी हमले के बाद PM मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति को मिलाया फोन, खुद बताया क्या हुई दोनों के बीच बात

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 03:58 PM (IST)

    US Attacks Iran: पीएम नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति पजशिकयान से फोन पर बातचीत की और ईरान-इजरायल संघर्ष पर चिंता जाहिर की है पीएम मोदी ने बातचीत की जानकारी देते हुए कहा कि मैंने ईरान के राष्ट्रपति से कूटनीतिक और बातचीत के जरिए किसी भी मुद्दे को सुलझाने की अपील की है।

    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल-ईरान संघर्ष बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है। रविवार सुबह अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले किए। अमेरिका की कार्रवाई के बाद दुनिया में हलचल तेज हो चुकी है। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति पजशिकयान से फोन पर बातचीत की और ईरान-इजरायल संघर्ष पर चिंता जाहिर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने बातचीत की जानकारी देते हुए कहा कि मैंने ईरान के राष्ट्रपति से कूटनीतिक और बातचीत के जरिए किसी भी मुद्दे को सुलझाने की अपील की है।

     

    मैंने तनाव को कम करने के लिए बातचीत की: पीएम मोदी

     

    प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मैंने ईरान के राष्ट्रपति पजशिकयान के साथ बात की है। हमने क्षेत्र की मौजूदा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की और बढ़ते तनाव को लेकर अपनी गहरी चिंता भी जताई है। मैंने तनाव को कम करने के लिए बातचीत और कूटनीतिक को प्राथमिकता देने की अपील की है और क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता की जरूरत पर जोर दिया है।

    बता दें कि अमेरिका ने फोर्डो, नतांज और इस्फाहान, तीनों परमाणु ठिकानों पर हमले किए। 13 जून के सुबह से इजरायल ने ईरान के खिलाफ मोर्च खोल रखा है। इजरायल और अमेरिका ने मिलकर ईरान को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है।

    वहीं, अमेरकी हमले के बाद ईरान लगातार बदले की कार्रवाई करने की बात कर रहा है।