Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Ambassador Dance Video: 'हुस्न तेरा तौबा-तौबा' गाने पर नाचे अमेरिकी राजदूत, भांगड़ा देख आप भी हो जाएंगे खुश

    US Ambassador Dance Video दीवाली की धूम में भारतीय तो नाचते गाते दिखते ही हैं लेकिन जब विदेशी भी इस पर भांगड़ा करते दिखे तो वो पल और खास बन जाता है। ऐसा ही नजारा तब देखने को मिला जब अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में दीवाली समारोह के दौरान अपने डांस परफॉर्मेंस से सबको चौंका दिया।

    By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Wed, 30 Oct 2024 04:52 PM (IST)
    Hero Image
    US Ambassador Dance Video अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का डांस वीडियो वायरल।

    एजेंसी, नई दिल्ली। US Ambassador Dance Video दीवाली का त्योहार भारत ही नहीं विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है। दीवाली में बाजारों की रौनक भी देखने वाली होती है। हर तरफ रोशनी ही रोशनी दिखाई पड़ती है। दीवाली की धूम में भारतीय तो नाचते गाते दिखते ही हैं, लेकिन जब विदेशी भी इस पर भांगड़ा करते दिखे तो वो पल और खास बन जाता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तौबा तौबा' पर किया भांगड़ा

    ऐसा ही नजारा तब देखने को मिला जब अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में दीवाली समारोह के दौरान अपने डांस परफॉर्मेंस से सबको चौंका दिया। गार्सेटी ने पहले भी बॉलीवुड में अपने डांस का हुनर ​​दिखाया है। गार्सेटी ने आज जब विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' के हिट सोंग 'हुस्न तेरा तौबा तौबा' पर भांगड़ा किया, तो इसका वीडियो खूब वायरल हुआ।

    डांस स्किल्स की हुई तारीफ

    वीडियो में गार्सेटी खूब खुशी में नाचते दिख रहे हैं। भूरे रंग का कुर्ता और चश्मा पहनकर नाच रहे राजदूत की हर कोई तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने तो कहा कि राजदूत के डांस स्किल इतने कमाल हैं कि लगता है कि इनसे डांस सीखना होगा।

    गार्सेटी ने एक्स पर भी पोस्ट करते हुए लिखा, "दीपावली के प्रकाश में हम भारतीय अमेरिकियों के अमूल्य योगदान का भी सम्मान करते हैं, जिन्होंने अमेरिका-भारत संबंधों को और मजबूत किया है। नई दिल्ली से लेकर अमेरिका तक दिवाली की रोशनी दुनिया के हर कोने को रोशन करे और शांति और समृद्धि का संदेश फैलाए।"

    छैय्या-छैय्या पर भी किया था डांस

    पिछले साल भी गार्सेटी ने अमेरिकी दूतावास में दिवाली समारोह के दौरान हिट गाने 'छैय्या छैय्या' पर डांस किया था। पिछले साल जब से एरिक गार्सेटी की नियुक्ति हुई है, वो खूब दिल से भारतीय परंपराओं को अपनाकर हर त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं।

    बाइडन ने भी दी बधाई

    बीते दिन जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में दिवाली कार्यक्रम की मेजबानी की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में कथित तौर पर देश भर के कांग्रेसियों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट अधिकारियों सहित 600 से अधिक प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकियों ने भाग लिया था।

    इसमें भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स भी शामिल हुईं, जो वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसी हुई हैं।