Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों ना आपकी उम्मीदवारी खत्म कर दी जाए? UPSC ने पूजा खेडकर के खिलाफ दर्ज कराई FIR

    Updated: Fri, 19 Jul 2024 03:55 PM (IST)

    यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने विवादित प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। यूपीएससी ने खेडकर के खिलाफ फर्जी पहचान बताकर सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई है। इसके साथ ही यूपीएससी ने पूजा खेडकर को उनकी उम्मीदवारी रद्द करने और भविष्य की परीक्षाओं/चयनों से वंचित करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

    Hero Image
    यूपीएससी ने पूजा खेडकर को उनकी उम्मीदवारी रद्द करने के लिए नोटिस दिया। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने विवादित प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। यूपीएससी ने खेडकर के खिलाफ फर्जी पहचान बताकर सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीएससी ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाकर आपराधिक केस सहित पूजा खेडकर के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। इसके साथ ही यूपीएससी ने पूजा खेडकर को उनकी उम्मीदवारी रद्द करने और भविष्य की परीक्षाओं/चयनों से वंचित करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

    पूजा पर लगे हैं कई आरोप

    बता दें कि 2023 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी खेडकर के ऊपर हाल ही में पुणे में ट्रेनिंग के दौरान पावर और विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने का आरोप लगा था।

    यूपीएससी ने विस्तृत और गहन जांच की

    आयोग ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 की अस्थायी रूप से अनुशंसित उम्मीदवार पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर के दुर्व्यवहार की विस्तृत और गहन जांच की है।"

    अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम छुपाया

    आयोग ने बयान में कहा है कि जांच से पता चला है कि खेडकर ने अपना नाम, अपने पिता और माता का नाम, अपनी तस्वीर/हस्ताक्षर, अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर अपनी पहचान बदलकर परीक्षा नियमों के तहत स्वीकार्य सीमा से अधिक प्रयास किए।

    संवैधानिक दायित्वों का कड़ाई से पालन

    आयोग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अपने संवैधानिक दायित्वों को पूरा करने में यूपीएससी अपने संवैधानिक मूल्यों का कड़ाई से पालन करता है। सभी परीक्षाओं सहित अपनी सभी प्रक्रियाओं को बिना किसी समझौते के यथासंभव उच्चतम स्तर के साथ संचालित करता है।

    ये भी पढ़ें: Venus Phosphine: शुक्र ग्रह पर जीवन संभव है? वैज्ञानिकों की इस खोज से छिड़ी नई बहस

    comedy show banner
    comedy show banner