पीसीएस मुख्य परीक्षा-2011 का रिजल्ट दोबारा घोषित
इलाहाबाद [जागरण ब्यूरो]। आरक्षण को लेकर उठे विवाद के बीच रद हुई पीसीएस मुख्य परीक्षा-2011 का परिणाम बुधवार को फिर घोषित किया गया। आरक्षण की पुरानी नीति के अनुसार तैयार कराए गए इस रिजल्ट में 1304 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं, जबकि इससे पहले घोषित परिणाम में 1316 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अर्ह घोषित किया गया था। आय
इलाहाबाद [जागरण ब्यूरो]। आरक्षण को लेकर उठे विवाद के बीच रद हुई पीसीएस मुख्य परीक्षा-2011 का परिणाम बुधवार को फिर घोषित किया गया। आरक्षण की पुरानी नीति के अनुसार तैयार कराए गए इस रिजल्ट में 1304 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं, जबकि इससे पहले घोषित परिणाम में 1316 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अर्ह घोषित किया गया था। आयोग शीघ्र ही साक्षात्कार की तिथियों की घोषणा करेगा। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि पीसीएस 2011 मुख्य परीक्षा का आयोजन आठ दिसंबर 2011 से तीन जनवरी 2012 के बीच इलाहाबाद, लखनऊ और गाजियाबाद में किया गया था। इसमें कुल 389 पदों के लिए 8481 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित करने में डेढ़ वर्ष से अधिक का समय लगा है। आयोग की ओर से घोषित यह परिणाम पीसीएस परीक्षा के पैटर्न में बदलाव से पूर्व का अंतिम परिणाम है। लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक पीएन दुबे ने बताया कि आयोग शीघ्र ही साक्षात्कार की तिथियों की घोषणा करेगा। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपने प्राप्तांक, कटऑफ सहित अन्य जानकारी अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद ही जान सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि आयोग ने इससे पूर्व पीसीएस 2011 मुख्य परीक्षा का परिणाम गत चार जुलाई को घोषित किया था। इसमें 1316 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए थे। लेकिन परिणामों पर छात्रों द्वारा की गई आपत्ति और मामले के हाईकोर्ट में जाने के बाद आयोग ने 26 जुलाई को परिणाम निरस्त करने की घोषणा कर दी थी।
कितने बाहर हुए, आयोग मौन
पीसीएस-2011 की मुख्य परीक्षा के बदले रिजल्ट में कितने अभ्यर्थी बाहर हुए, इस पर आयोग मौन है। इससे पहले आरक्षण की नई नीति का विरोध कर रहे अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि बदले नियमों की वजह से 241 छात्रों को सूची में शामिल नहीं किया गया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।