उप्र. के 22 जिलों में जाएगी रेड रिबन एक्सप्रेस
लोगों में एचआईवी के प्रति जागरूक करने के लिए रेड रिबन एक्सप्रेस आगामी 27 सितंबर को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में प्रवेश करेगी। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव [स्वास्थ्य] संजय अग्रवाल ने बताया कि इलाहाबाद से सूबे में प्रवेश करने के बाद रेड रिबन एक्सप्रेस राज्य के 22 विभिन्न जिलों में जाएगी। अग्रवाल ने कहा कि 22 जिलों से गुजरने के बा
लखनऊ। लोगों को एचआईवी के प्रति जागरूक करने के लिए रेड रिबन एक्सप्रेस आगामी 27 सितंबर को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में प्रवेश करेगी।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव [स्वास्थ्य] संजय अग्रवाल ने बताया कि इलाहाबाद से सूबे में प्रवेश करने के बाद रेड रिबन एक्सप्रेस राज्य के 22 विभिन्न जिलों में जाएगी। अग्रवाल ने कहा कि 22 जिलों से गुजरने के बाद रेड रिबन एक्सप्रेस आगामी 5 दिसंबर को मेरठ होते हुए हरियाणा के लिए प्रस्थान करेगी।
उन्होंने कहा कि संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिले में रेड रिबन एक्सप्रेस के पहुंचने से एक सप्ताह पहले व्यापक प्रचार कराया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक इस रेलगाड़ी में आंगड़बाड़ी, आशा बहू, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, जिला पंचायत अध्यक्ष और छात्र-छात्राओं को एचआईवी/ एड्स संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।