Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोंथा का असर! यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, IMD ने ठंड को लेकर भी दिया अपडेट

    Updated: Thu, 30 Oct 2025 08:24 AM (IST)

    मौसम विभाग ने बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। पहले भी तीन दिन के लिए अलर्ट जारी किया गया था। अगले 48 घंटों में तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन बारिश होने पर ठंड बढ़ सकती है। मोंथा का असर यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में दिख रहा है। दिल्ली में भी 30 अक्टूबर को बारिश का अनुमान है।

    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नॉर्थ इंडिया में सर्दी ने दस्तक दे दी है। ऐसा लग रहा है जैसे अब गर्म कपड़े निकालने का वक्त आ गया है। आंध्र और ओडिशा समेत पूर्वी तटों पर आए मोंथा तूफान तापमान में गिरावट की वजह हैं। इस तूफान की वजह से अब तक कम से कम तीन लोगों की जान गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोंथा के वजह से बदले मौसम की वजह से दिल्ली, बिहार और यूपी के साथ-साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में भी बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के 17 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं दिल्ली में 30 अक्टूबर को हल्की बारिश के आसार हैं।

    दिल्ली में बारिश के बाद कैसा रहेगा मौसम?

    दिल्ली सरकार ने बारिश के लिए मंगलवार यानी 28 अक्टूबर को कृत्रिम बारिश कराने की कोशिश की थी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल सकी। लेकिन अब जब मौसम विभाग ने प्राकृतिक बारिश का अनुमान लगाया है तो जाहिर है अगर बारिश होती है तो प्रदूषण से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 1 नवंबर के बाद ठंड तेजी से बढ़ेगी।

     

    यूपी में बारिश की संभावना के बाद बढ़ेगी ठंड?

    उत्तर प्रदेश में 30 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है। इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं 31 अक्टूबर को भी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने बताया है कि मऊ, वाराणसी, जौनपुर और प्रयागराज समेत कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा अयोध्या, बाराबंकी, जालौन, बरेली और रायबरेली में भी बारिश की संभावना बन रही है।

    बिहार में कैसा है मौसम का मिजाज?

    मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार में कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इससे पहले भी विभाग ने तीन दिन के लिए खराब मौसम का अलर्ट जारी किया था। बुधवार को भी करीब 12 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई है।

    हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार में अगले 48 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि अगर बारिश होती है तो ठंड के बढ़ने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: प्रदूषण से भारत में गई 17 लाख से अधिक जानें, रिपोर्ट में दावा