Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP B.Ed JEE Result 2019: MJPRU ने जारी किए नतीजे, ऐसे देखें रिजल्ट

    By Ayushi TyagiEdited By:
    Updated: Thu, 16 May 2019 10:44 AM (IST)

    UP B.Ed JEE Result 2019 महात्मा गांधी महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली यूपी बीएड जेइइ 2019 के नतीजेआधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए गए हैं।

    UP B.Ed JEE Result 2019: MJPRU ने जारी किए नतीजे, ऐसे देखें रिजल्ट

    नई दिल्ली,जेएनएन। UP B.Ed JEE Result 2019: महात्मा गांधी महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली, ने यूपी बीएड जेइइ 2019 के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिए गए है। जिन विद्यार्थियों ने यूपी बीएड जेइइ की परीक्षा दी है वह सभी ऑनलाइन जाकर आधाकारिक वेबसाइट www.mjpru.ac.in. और upbed2019.in पर परिणाम देख सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के लिए बता दें कि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, परिणाम कल आने की उम्मीद थी। लेकिन, कुछ कारणों की वजह से रिजल्ट जारी नहीं हुआ था। यूनिवर्सिटी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नतीजे आज किसी भी वक्त घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि, इसे लेकर अभी तक  यूनिवर्सिटी की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है। 

    यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2019 बैचलर ऑफ एजुकेशन एडमिशन टेस्ट 2019 (बी.एड 2019) में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा या स्क्रीनिंग परीक्षा है। यह परीक्षा यूपी सरकार के अनुरोध पर महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय (MJPRU), बरेली द्वारा आयोजित की जाती है। राज्य स्तर पर बी.एड. प्रवेश परीक्षा 15 अप्रैल, 2019 को आयोजित की गई थी प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों के अंक कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए तय करते है। 

    एसे देखें परिणाम 

    Step 1: विद्यार्थी सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए। 

    Step 2: इसके बाद होमपेज पर  UP B.Ed. result के लिंक पर क्लिक करें।

    Step 3: इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी भरें।

    Step 4: जैसे ही आप सारी जानकारी भरकर सबमिट करेंगे आपके नतीजें आपके सामने होंगे। 

    Step 5: आप अपने नतीजों का प्रिट ऑउट भी लें सकते हैं।  

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप