नौशेरा में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
नौशेरा में आज फिर पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी की है। भारतीय सेना ने भी इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
श्रीनगर (जेएनएन)। पाकिस्तान ने आज एक बार फिर से जम्मू कश्मीर के नौशेरा में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में गाेलाबारी की। इस गोलाबारी का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान की ओर से हुई इस गोलाबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक चश्मदीद ने बताया कि आज सुबह से ही पाक की तरफ से भीषण गोलीबारी शुरू हो गई थी।
The firing started early in the morning, the entire population of the village is hiding and have taken cover: Local from Naushera pic.twitter.com/btMnSYCAAW
— ANI (@ANI_news) October 16, 2016
वहीं पाकिस्तान द्वारा जासूसी के लिए भेजे गए करीब 150 कबूतरों को भी पकड़ा है। सेना ने इन्हें एनजीओ को सौंप दिया है।
गौरतलब है कि पिछले माह पीओके में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह लगातार कई बार सीजफायर का उल्लंघन कई इलाकों में कर चुका है। वहीं जम्मू कश्मीर में उसके भेजे भाड़े के आतंकियों द्वारा सेना के ऊपर हमले भी किए जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर हर जगह मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफतौर पर दिखाई दे रही है।
Unprovoked ceasefire violation by Pak in Naushera Sector (J&K) (visuals deferred) pic.twitter.com/uQszgvo4i7
— ANI (@ANI_news) 16 October 2016
पहले यूएन में उसकी एक नहीं चली, फिर सिक्योरिटी काउंसिल में भी उसकी बातों को सिरे से खारिज कर दिया गया। इसके बाद भारत की अपील पर सार्क सम्मेलन का बहिष्कार कर सदस्य देशों ने इस बात का साफ संकेत दिया कि वह हर तरह से भारत के साथ हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।