Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OYO Room Rules: गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड को अब ओयो रूम में नहीं मिलेगी एंट्री, बदल गए नियम; इस शहर से हुई शुरुआत

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Sun, 05 Jan 2025 07:54 PM (IST)

    OYO check in Rule ओयो रूम्स कपल्स के बीच खासा मशहूर हैं और इसकी पहचान भी इन्हें ही लेकर थी। अविवाहित जोड़े भी इनमें रूम बुक कराना पसंद करते थे लेकिन अब कंपनी ने अपने चेक इन नियमों में बड़ा बदलाव किया है जिसके अनुसार ओयो के पार्टनर होटलों में अब अविवाहित जोड़ों को रूम नहीं दिया जाएगा। कंपनी ने फिलहाल इसकी शुरूआत मेरठ से की है।

    Hero Image
    कंपनी ने अपनी चेक इन पॉलिसी में बदलाव किया है। (File Image)

    पीटीआई, नई दिल्ली। ट्रैवल बुकिंग करने वाली प्रमुख कंपनी OYO ने अपने चेक इन नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिसके अनुसार अविवाहित जोड़े अब कंपनी के पार्टनर होटलों में कमरा बुक नहीं कर पाएंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कंपनी ने फिलहाल मेरठ से इस नियम की शुरूआत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके तहत ओयो ने पार्टनर होटलों के लिए एक नई चेक-इन नीति शुरू की है। इस साल से प्रभावी दिशा-निर्देशों के अनुसार अविवाहित जोड़ों का चेक-इन करने पर स्वागत नहीं किया जाएगा। संशोधित नीति के तहत, सभी जोड़ों को चेक-इन के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण प्रस्तुत करने के लिए कहा जाएगा, जिसमें ऑनलाइन की गई बुकिंग भी शामिल है।

    होटलों को बुकिंग रद करने का अधिकार

    कंपनी ने कहा कि OYO ने अपने पार्टनर होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने विवेक के आधार पर जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है। OYO ने मेरठ में अपने पार्टनर होटलों को तत्काल प्रभाव से यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। नीति परिवर्तन से परिचित लोगों ने एजेंसी को बताया कि जमीनी स्तर पर मिली प्रतिक्रिया के आधार पर कंपनी इसे और शहरों में भी लागू कर सकती है।

    उन्होंने कहा, 'OYO को पहले भी नागरिक समाज समूहों से विशेष रूप से मेरठ में इस मुद्दे को हल करने के लिए कार्रवाई करने का आग्रह करते हुए प्रतिक्रिया मिली है। इसके अलावा, कुछ अन्य शहरों के निवासियों ने अविवाहित जोड़ों को OYO होटलों में चेक-इन करने की अनुमति न देने के लिए याचिका दायर की है।'

    'नीतियों की करते रहेंगे समीक्षा'

    ओयो उत्तर भारत के क्षेत्र प्रमुख पावस शर्मा ने पीटीआई को बताया, 'ओयो सुरक्षित और जिम्मेदार आतिथ्य प्रथाओं को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। जबकि हम व्यक्तिगत स्वतंत्रता और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं, हम उन बाजारों में कानून प्रवर्तन और नागरिक समाज समूहों की बात सुनने और उनके साथ काम करने की अपनी जिम्मेदारी को भी पहचानते हैं, जहां हम काम करते हैं। हम समय-समय पर इस नीति और इसके प्रभाव की समीक्षा करते रहेंगे।'

    कंपनी ने कहा कि यह पहल पुरानी धारणा को बदलने और खुद को परिवारों, छात्रों, व्यवसाय, धार्मिक और एकल यात्रियों के लिए सुरक्षित अनुभव प्रदान करने वाले ब्रांड के रूप में पेश करने के ओयो के कार्यक्रम का एक हिस्सा है। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम का उद्देश्य लंबे समय तक ठहरने और बार-बार बुकिंग को प्रोत्साहित करना, ग्राहकों का विश्वास और वफादारी बढ़ाना है। ओयो ने पुलिस और होटल भागीदारों के साथ सुरक्षित आतिथ्य पर संयुक्त सेमिनार, कथित तौर पर अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले होटलों को ब्लैकलिस्ट करने और ओयो ब्रांडिंग का उपयोग करने वाले अनधिकृत होटलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने जैसी पहल भी शुरू की है।