संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग पश्चिम एशिया शांति प्रक्रिया बहाली का प्रयास करें : भारत
West Asia Peace Process भारत ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र (यूएन) और अरब लीग को दो-राज्य समाधान के अनुरूप पश्चिम एशिया शांति प्रक्रिया को फिर से सक्रिय करने के लिए ठोस प्रयास करना चाहिए। देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाने के लिए हुए समझौतों का भारत स्वागत करता है।

संयुक्त राष्ट्र, प्रेट्र। भारत ने बुधवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र (यूएन) और अरब लीग को दो-राज्य समाधान के अनुरूप पश्चिम एशिया शांति प्रक्रिया को फिर से सक्रिय करने के लिए ठोस प्रयास करना चाहिए। भारत ने इस बात पर भी जोर दिया कि आतंकवाद का मुकाबला करने और सहिष्णुता व बहुलवाद को बढ़ावा देने के लिए वह लीग के साथ काम करता रहेगा।
कहा, आतंकवाद से मुकाबले और सहिष्णुता व बहुलवाद को बढ़ावा देने में वह लीग के साथ काम करता रहेगा
'यूएन एवं क्षेत्रीय संगठनों (अरब लीग) के बीच सहयोग' विषय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ब्रीफिंग में विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने यह भी कहा कि क्षेत्र के देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाने के लिए हुए समझौतों का भारत स्वागत करता है। इससे क्षेत्र में व्यापक शांति और स्थिरता की बहाली में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब बात पश्चिम एशिया शांति प्रक्रिया की आती है तो संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग के बीच सहयोग अत्यधिक महत्वपूर्ण हो जाता है।
दोनों संगठनों को अंतरराष्ट्रीय ढांचे और सभी पक्षों के बीच पहले के समझौतों के आधार पर दो-राज्य समाधान के अनुरूप पश्चिम एशिया शांति प्रक्रिया की बहाली के समर्थन में ठोस प्रयास करना चाहिए। श्रृंगला ने दोनों संगठनों के बीच व्यापक नीतिगत तालमेल का आह्वान किया। यह रेखांकित किया कि इस क्षेत्र में शांति पहल पर अरब लीग और उसके सदस्यों के साथ नियमित और लगातार परामर्श से सामान्य समाधान और सार्थक परिणाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।