Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाहाबाद HC के फैसले पर केंद्रीय मंत्री ने उठाए सवाल, स्वाति मालीवाल बोलीं-'शर्मनाक और बिल्कुल गलत'

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Fri, 21 Mar 2025 01:46 PM (IST)

    इलाहाबाद हाई कोर्ट की एक टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और सांसद स्वाति मालीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है और कहा है कि ऐसे टिप्पणी से समाज में गलत संदेश जाएगा। उन्होंने इसे शर्मनाक और बिल्कुल गलत बताया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह फैसले से पूरी तरह असहमत हैं और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया।

    Hero Image
    इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर केंद्रीय मंत्री और स्वाति मालीवाल ने जताई आपत्ति (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। 

    मालीवाल ने क्या प्रतिक्रिया दी?

    मालीवाल ने इस तरह के फैसले से समाज में जाने वाले संदेश पर सवाल उठाया। उन्होंने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, "यह "बेहद शर्मनाक और बिल्कुल गलत है। वे समाज को क्या संदेश देना चाहते हैं कि एक छोटी लड़की के साथ इस तरह की हरकत की जा सकती है और फिर भी इसे बलात्कार नहीं माना जाएगा?"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से तुरंत हस्तक्षेप करने और ऐसी न्यायिक फैसलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में बिना देरी किए हस्तक्षेप करना चाहिए और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।"

    केंद्रीय मंत्री ने जताई कड़ी आपत्ति

    स्वाति मालीवाल ही नहीं, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी सुप्रीम कोर्ट से इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणी पर हस्तक्षेप करने की मांग की है। लोकसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह फैसले से पूरी तरह असहमत हैं और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मामले का संज्ञान लेने का आह्वान किया।

    उन्होंने कहा, "मैं इस फैसले के पूरी तरह खिलाफ हूं और सुप्रीम कोर्ट को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। सभ्य समाज में इस तरह के फैसले के लिए कोई जगह नहीं है। कहीं न कहीं इसका समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और हम इस मामले पर आगे चर्चा करेंगे।"

    क्या है मामला?

    बता दें, यह मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज में 11 वर्षीय लड़की से जुड़ा है, जिस पर 2021 में दो लोग पवन और आकाश ने हमला किया था। आरोपियों ने उसको गलत तरीके से पकड़ा, उसके पायजामे का नाड़ा तोड़ दिया और उसे एक पुलिया के नीचे खींचने का प्रयास किया था। जब उसकी चीखें सुनकर लोग वहां पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग गए थे।

    'प्राइवेट पार्ट को टच करना और नाड़ा तोड़ना दुष्कर्म नहीं...', इलाहाबाद हाई कोर्ट का अहम निर्णय