नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मतुआ महा मेला 2023 (Matua Maha Mela 2023) के अवसर पर पश्चिम बंगाल के मतुआ समुदाय को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई कि यह त्योहार श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी के ज्ञान से लोगों को प्रेरित करेगा।
ठाकुरनगर में होगा मेले का आयोजन
बता दें कि मतुआ संप्रदाय के संस्थापक श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी (Founder Sri Sri Harichand Thakur) की 212वीं जयंती के उपलक्ष्य में इस मेले का आयोजन पश्चिम बंगाल के ठाकुरनगर में किया जा रहा है। ऑल इंडिया मतुआ महासंघ द्वारा आयोजित मेले का शुभांरभ 19 मार्च से होगा और इसका समापन 25 मार्च को होगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, मतुआ समुदाय की विरासत के जीवंत प्रदर्शन के साथ, मटुआ महा मेला 2023 आज से शुरू हो रहा है। धार्मिक उत्सव के तीर्थयात्रियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी की 212वीं जयंती का उत्सव लोगों को उनके ज्ञान से प्रेरित करे।
With a vibrant display of the heritage of the Matua community, the #MatuaMahaMela2023 begins today.
My warmest wishes to the pilgrims of the religious festival.
May the festival celebrating Sri Sri Harichand Thakur Ji's 212th birth anniversary inspire people with his wisdom. https://t.co/6yGxR02oXh
— Amit Shah (@AmitShah) March 19, 2023
लगभग 45 लाख लोगों के आने का अनुमान
बता दें कि अखिल भारतीय मटुआ महासंघ (All India Matua Mahasangha) द्वारा आयोजित इस मेले में संप्रदाय के संस्थापक का आशीर्वाद लेने के लिए पूरे सप्ताह के दौरान लगभग 45 लाख लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।
यह मेला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में श्रीधाम ठाकुरनगर, ठाकुरबाड़ी में आयोजित किया जा रहा है।
वहीं, शनिवार को जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शनिवार को मेले का दौरा किया था।