Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए राज्‍यों को लिखा पत्र, जानें क्‍या कहा

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Sat, 20 Mar 2021 12:13 AM (IST)

    देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिशानिर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की ओर से जारी इस दिशानिर्देश में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड संबंधी एहतियात के उपायों पर जोर दिया गया है।

    Hero Image
    कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिशानिर्देश दिए हैं।

    नई दिल्‍ली, एजेंसियां। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिशानिर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की ओर से जारी इस दिशानिर्देश में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए एहतियात के उपायों पर जोर दिया गया है। इसमें मास्क पहनने, हाथ की स्‍वच्‍छता और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन कराने की बात कही गई है। इसमें महामारी की रोकथाम के लिए कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र ने कहा है कि पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में राज्‍य और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना की रोकथाम के लिए सभी उपायों को लागू किया जाना सुनिश्चित करना चाहिए। इन उपायों में मास्‍क पहनने, हाथ की स्‍वच्‍छता और शारीरिक दूरी जैसे कदम शामिल हैं। इन उपायों को कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाना चाहिए। खासकर भीड़ वाली जगहों पर तो इस पर विशेष ध्‍यान दिया जाना चाहिए। केंद्र ने कहा है कि लोगों को जागरूक करने के लिए राज्‍यों की ओर से भी कदम उठाए जानें चाहिए। 

    गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से यह पत्र ऐसे वक्‍त में लिखा गया है जब देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है। देश में 110 दिनों के बाद शुक्रवार को करीब 40 हजार नए मामले सामने आए। इनमें से 65 फीसद मामले अकेले महाराष्ट्र से हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 'टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट' यानी संभावित मरीजों की जांच, उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान और उनके बेहतर इलाज की रणनीति को अपनाने की सलाह दी है।