गोवा के नाइट क्लब में महिला से 'बदसलूकी' करना सीनियर IPS को पड़ा भारी, गृह मंत्रालय ने किया सस्पेंड
गोवा के एक नाइट क्लब में महिला से बदसलूकी के आरोप में आईपीएस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार (17 अगस्त) को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गोवा में तैनात एक आईपीएस अधिकारी को पिछले हफ्ते एक नाइट क्लब में महिला के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में निलंबित कर दिया है। आईपीएस एजीएमयूटी कैडर के 2009 बैच के अधिकारी हैं।
दिल्ली, एजेंसी। गोवा के एक नाइट क्लब में महिला से 'बदसलूकी' के आरोप में आईपीएस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार (17 अगस्त) को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गोवा में तैनात एक आईपीएस अधिकारी को पिछले हफ्ते एक नाइट क्लब में महिला के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
गृह मंत्रालय (MHA) की ओर से जारी किए आदेश में कहा गया है कि एजीएमयूटी कैडर के 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी ए कोआन को "तत्काल प्रभाव" से निलंबित कर दिया गया है क्योंकि उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही पर विचार किया जा रहा है। गृह मंत्रालय आईपीएस अधिकारियों के लिए कैडर नियंत्रण प्राधिकरण है और सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय को गोवा सरकार से प्रारंभिक जांच रिपोर्ट मिलने के बाद यह आदेश जारी किया गया था।
इजाजत के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे आधिकारी
आदेश में कहा गया है कि अधिकारी को राज्य पुलिस मुख्यालय में संलग्न किया जाएगा और निलंबन आदेश लागू होने तक "सक्षम प्राधिकारी की इजाजत के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।" बता दें कि इससे पहले उप महानिरीक्षक (DIG) रैंक के अधिकारी को गोवा सरकार ने उनके प्रभार से मुक्त कर दिया था और राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) को रिपोर्ट करने के लिए कहा था।
राज्य विधानसभा में उठा मामला
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आईपीएस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था। गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) के विधायक विजय सरदेसाई ने भी इस मामले को राज्य विधानसभा में उठाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।