Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तमिलनाडु में बड़े गठबंधन की तैयारी में भाजपा, अमित शाह की पलानीस्वामी से साथ मुलाकात के बाद बढ़ी हलचल

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 08:54 PM (IST)

    तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने को हैं। इससे पहले राज्य में राजनीतिक दलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। बीजेपी राज्य में बड़े गठबंधन की तैयारी मे है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस बार के विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का दावा कर रहे हैं। पलानीस्वामी के साथ गृहमंत्री की मुलाकात के बाद एनआईएडीएमके के राजग में वापसी तय मानी जा रही है।

    Hero Image
    तमिलनाडु में बड़े गठबंधन की तैयारी में भाजपा। (फोटो- एएनआई)

    नीलू रंजन, जागरण। तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राजग की भारी जीत का दावा कर रहे गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति डीएमके के मुकाबले एक बड़ा गठबंधन तैयार करने की है।

    अमित शाह की पलानीस्वामी के साथ मुलाकात के बाद एनआईएडीएमके के राजग में वापसी तय मानी जा रही है। लेकिन भाजपा एआईएडीएमके की वापसी की स्थिति में भी दिनाकरन, पन्नीरसेल्वन, जीके वासन और रामदौस को राजग में जोड़े रखना चाहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खासकर दिनाकरण और पन्नीरसेल्वन को लेकर पलानीस्वामी को आपत्ति है, लेकिन भाजपा का मानना है कि उन्हें मना लिया जाएगा। इसके साथ भाजपा अभिनेता विजय की पार्टी के साथ गठबंधन की संभावनाओं को तलाश रही है।

    तमिलनाडु में है डीएमके गठबंधन की सरकार

    दरअसल 7.2 करोड़ की आबादी वाले तमिलनाडु में अलग-अलग जातियों का प्रभुत्व राजनीति की दशा-दिशा तय करता है। पिछले पांच दशक से सत्ता पर काबिज डीएमके और एआईएडीएमके के गठबंठनों में जाति आधारित छोटे दलों की मौजूदगी देखी जा सकती है। फिलहाल डीएमके गठबंधन में कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम सहित सात दल शामिल हैं।

    एआईएडीएमके के गठबंधन में चार दल

    वहीं, एआईएडीएमके के गठबंधन में चार दल है। एआईएडीएमके के साथ अलग होकर 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने भाजपा ने भी नौ दलों का राजग गठबंधन तैयार कर लिया था, जिनमें अकेले पन्नीरसेल्वन भी शामिल हैं। लेकिन अलग अलग लड़ने के कारण एआईएडीएमके और भाजपा दोनों गठबंधन खाता खोलने में विफल रही। यही कारण है कि भाजपा और एआईएडीएमके दोनों विधानसभा चुनाव के पहले फिर से साथ आने का फैसला किया है।

    यदि राजग गठबंधन और एआईएडीएमके गठबंधन में शामिल सभी दल राजग के बैनर तले आ जाते हैं, तो यह तमिलनाडु में अब तक का सबसे बड़ा गठबंठन होगा। वहीं भाजपा की कोशिश अभिनेता विजय द्वारा बनाई गई नई पार्टी टीवीके को भी राजग में शामिल करने की है।

    एआईएडीएमके और टीवीके के बीच गठबंधन की चल रही बात

    एआईएडीएमके और टीवीके के बीच गठबंधन को लेकर पहले भी बातचीत हो चुकी है। लेकिन अभिनेता विजय को मुख्यमंत्री घोषित करने और आधी सीटें टीवीके को देने जैसी कड़ी शर्तों के कारण बातचीत टूट गई थी।

    भाजपा नेतृत्व अब अभिनेता विजय के साथ नए सिरे बातचीत शुरु करने और सभी दलों के लिए सम्मानजनक समझौते के लिए तैयार करने की कोशिश करेगा। भाजपा की कोशिश तमिलनाडु में डीएमके विरोधी वोटों के बिखराव को रोकने की है और यह छोटे-छोटे दलों को एकजुट कर ही संभव होगा।

    यह भी पढ़ें: 'मार्च 2026 के बाद देश में इतिहास बन जाएगा नक्सलवाद', बीजापुर में 50 नक्सलियों के सरेंडर पर बोले गृह मंत्री

    यह भी पढ़ें: 'RSS पेड़ से बन गया वटवृक्ष', नागपुर में पीएम मोदी ने संघ के योगदान का किया जिक्र; स्वयंसेवकों की तारीफ में क्या कहा?