Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में बेतहाशा बढ़ते कोरोना के नए मामलों पर सरकार ने जताई चिंता, सभी राज्यों में बढ़ रही संख्या

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Tue, 13 Apr 2021 06:54 PM (IST)

    Coronavirus in India देश में कोरोना के 9.24 फीसद कुल सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना के नए मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। यह चिंता का कारण बना हुआ है।

    Hero Image
    मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण

    नई दिल्ली, एएनआइ। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के नए मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 89.51 फीसद लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। कोरोना से 1.25 फीसद मौतें हुई हैं। इस समय देश में कोरोना के 9.24 फीसद कुल सक्रिय मामले हैं। मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना के नए मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। यह चिंता का एक बड़ा कारण बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि कोरोना के चलते यदि हम दैनिक मौतों को देखते हैं तो ये मौतें भी बहुत तेजी से हो रही हैं। हालांकि, पिछले उछाल का उच्चतम बिंदु 1,114 था और वर्तमान में एक दिन के अंदर 879 लोगों की  मौत हुई है।

    स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि पंजाब में मध्य फरवरी में हर रोज 300 मामले सामने आते थे, जो अब बढ़कर 3,000 हो गए हैं। कर्नाटक में औसतन हर दिन 404 मामले सामने आते थे, जो कि अब बढ़कर 7,700 हो गए हैं। छत्तीसगढ़ में साप्ताहिक कोरोना के नए मामले डेढ़ फीसद से से बढ़ रहे हैं, जो 27.9 फीसद बढ़कर लगभग 28 फीसद हो गए हैं। इसलिए यह चिंता का एक बड़ा कारण है।

    दिल्ली में भी बढ़ रहे केस

    सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति की जानकारी देते हुए राजेश भूषण ने कहा कि फरवरी मध्य में मध्य प्रदेश में औसतन 267 मामले आते थे, अब यह बढ़कर 4,900 हो गए हैं। तमिलनाडु में औसतन 450 मामले आते थे, अब यह बढ़कर 5,200 हो गए है। दिल्ली में 134 मामले आते थे, अब यह बढ़कर 8,104 हो गए हैं।

    इसके साथ ही राजेश भूषण ने महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति को लेकर कहा कि यहां औसत दैनिक मामले सप्ताह दर सप्ताह काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां कोरोना के नए मामले  57,000 से अधिक के स्तर पर पहुंच गए हैं। 

    24 घंटों में 40 लाख से अधिक दी गई कोरोना की खुराक

    देश में तेजी से हो रहे टीकाकरण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि आज सुबह 8 बजे तक देश में 10.85 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 40 लाख से अधिक खुराक दी गई है।