Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी माना, 'कम्युनिटी ट्रंसमिशन' के फेज में पहुंच चुका है भारत

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Sun, 18 Oct 2020 02:29 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री ने कहा पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों में अलग-अलग क्षेत्रों में कम्युनिटी स्प्रेड की उम्मीद है इसके विशेष रूप से घने क्षेत्रों में होने की उम्मीद ज्यादा है। हालांकि यह देश भर में नहीं हो रहा है। यह सीमित राज्यों में होने वाले कुछ जिलों तक सीमित है।

    पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में कम्युनिटी ट्रंसमिशन- हर्षवर्धन

    नई दिल्ली, आइएएनएस। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने रविवार को स्वीकार किया कि कोरोना संक्रमण के मामले में भारत कम्युनिटी ट्रांसमिशन के चरण में पहुंच चुका है। हालांकि इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल कुछ जिलों और राज्यों तक ही सीमित है। उनका यह बयान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य में कोविड-19 का कम्युनिटी स्प्रेड अब शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्धन का यह बयान उनके साप्ताहिक वेबिनार 'रविवार संवत' के दौरान किए गए एक प्रश्न के जवाब में आया है। बता दें कि इस साप्ताहिक वेबीनार में केंद्रीय मंत्री सोशल मीडिया पर लोगों से बात करते हैं और उनकी तरफ से पूछे गए सवालों का जवाब देते हैं। इस दौरान किसी ने उनसे प्रश्न किया, 'ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में कम्युनिटी स्प्रेड के उदाहरण देखने को मिले हैं। क्या अन्य राज्यों में भी कम्युनिटी ट्रांसमिशन है?' इसके लिए, मंत्री ने जवाब दिया, 'पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों में अलग-अलग क्षेत्रों में कम्युनिटी स्प्रेड की उम्मीद है, इसके विशेष रूप से घने क्षेत्रों में होने की उम्मीद ज्यादा है। हालांकि, यह देश भर में नहीं हो रहा है। यह सीमित राज्यों में होने वाले कुछ जिलों तक सीमित है।'

    बता दें कि कोरोना संक्रमण के प्रवेश के बाद पहली बार स्वास्थ्य मंत्री ने कम्युनिटी स्प्रेड की बात स्वीकार की है। इससे पहले वो इस बात से हमेशा इनकार करते रहे हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में, ममत बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के लोगों से आगामी दुर्गा पूजा के मौसम के बारे में सावधानी बनाए रखने का आग्रह किया था। बनर्जी ने कहा था, 'मैं सभी से त्योहारों के मौसम में कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह करती हूं। राज्य में कोविड-19 के कम्युनिटी ट्रांसमिशन के भी उदाहरण हैं।'