Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन असामान्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को सरकार देगी 20 लाख रुपये की मदद, जानें- कैसे मिलेगी सहायता

    असामान्य बीमारियों के लिए नीति के संबंध में सरकार की नई मसौदा रिपोर्ट में वैकल्पिक कोष बनाने और एक बार उपचार कराने वाले जरूरतमंद रोगियों के लिए सहायता 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया है।

    By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Fri, 02 Apr 2021 12:19 AM (IST)
    Hero Image
    असामान्य बीमारियों के लिए नीति के संबंध में सरकार की नई मसौदा रिपोर्ट आई है...

    नई दिल्ली, पीटीआइ। असामान्य बीमारियों के लिए नीति के संबंध में सरकार की नई मसौदा रिपोर्ट में वैकल्पिक कोष बनाने और एक बार उपचार कराने वाले जरूरतमंद रोगियों के लिए सहायता 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया है। असामान्य बीमारियों के लिए नीति की नई मसौदा रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय ने 31 मार्च को जारी की। इसमें उपचार की प्रकृति के आधार पर असामान्य बीमारियों की तीन श्रेणियां चिह्नित की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन बीमारियों के लिए मदद

    इनमें एक बार के उपचार वाले रोग, लंबे समय तक और अपेक्षाकृत कम उपचार लागत वाली बीमारियां और साथ ही ऐसे रोग शामिल हैं, जिनका उपचार तो उपलब्ध है, लेकिन अत्यधिक खर्च और लंबे समय तक उपचार के कारण रोगियों के चयन को लेकर चुनौतियां होती हैं।

    असामान्य बीमारियों से जूझ रहे हैं 10 करोड़ लोग

    रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में तकरीबन पांच करोड़ से 10 करोड़ लोग असामान्य बीमारियों या व्याधियों से ग्रस्त हैं और इनमें करीब 80 फीसदी रोगी बच्चे हैं। इनमें से अधिकतर बच्चे तो इन जानलेवा बीमारियों के कारण अत्यधिक मृत्यु दर की वजह से वयस्क अवस्था तक नहीं पहुंच पाते।

    कारपोरेट चंदे के माध्यम से बनाया जाएगा कोष

    नीति में प्रस्ताव है कि लोगों द्वारा स्वैच्छिक दान और कारपोरेट चंदे के माध्यम से असामान्य बीमारियों के लिए एक वैकल्पिक कोष बनाया जाए। इसमें इन बीमारियों के लिए एक बार उपचार की जरूरत वाले रोगियों को दी जाने वाली सहायता राशि 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का प्रस्ताव भी है।

    राष्ट्रीय आरोग्य योजना के तहत मिलेगी मदद

    मसौदे के अनुसार, राष्ट्रीय आरोग्य योजना के तहत यह सहायता प्रदान की जाएगी। इसमें कहा गया है कि सहायता के लाभार्थियों में केवल बीपीएल परिवार नहीं होंगे बल्कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र करीब 40 फीसद आबादी को इसका लाभ पहुंचाया जाएगा।

    आठ उत्कृष्टता केंद्र किए चिह्नित

    सरकार ने असामान्य बीमारियों से ग्रस्त रोगियों की सहायता के लिए आठ उत्कृष्टता केंद्र चिह्नित किए हैं। इनमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली, संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ, सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स, हैदराबाद, किंग एडवर्ड मेडिकल अस्पताल, मुंबई और स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान, कोलकाता शामिल हैं।