Video: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अचानक खरीदारी करने पहुंची सब्जी मंडी, लोगों से बात करती आईं नजर
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को चेन्नई में अचानक मायलापुर सब्जी मंडी में खरीदारी करने पहुंच गईं। इस खरीददारी के दौरान वित्त मंत्री दुकानदारों और स्थानीय लोगों के साथ बातचीत भी करती नजर आईं। देखें यह वीडियो...

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) शनिवार को चेन्नई में अचानक एक सब्जी मंडी में खरीदारी करने पहुंची। चेन्नई में मायलापुर इलाके में निर्मला सीतारमण की खरीदारी चर्चा का विषय बन गई। खरीदारी के दौरान वित्त मंत्री दुकानदारों और स्थानीय लोगों के साथ बातचीत भी करती नजर आईं।
During her day-long visit to Chennai, Smt @nsitharaman made a halt at Mylapore market where she interacted with the vendors & local residents and also purchased vegetables. pic.twitter.com/emJlu81BRh
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) October 8, 2022
चेन्नई की यात्रा के बाद खरीदारी
वित्त मंत्री सीतारमण के कार्यालय ने ट्वीट कर सब्जियों की खरीददारी का यह वीडियो साझा किया है। इसमें नजर आ रहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री कुछ सब्जी विक्रेताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ बातचीत कर रही हैं। वित्त मंत्री के कार्यालय की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि चेन्नई की अपनी दिन भर की यात्रा के दौरान श्रीमती @nsitharaman ने मायलापुर बाजार में सब्जियां खरीदीं।
विक्रेताओं और स्थानीय निवासियों से की बातचीत
वीडियो में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शकरकंद चुनती नजर आ रही हैं। वित्त मंत्री के कार्यालय की ओर से साझा की गई एक तस्वीर में वह चेन्नई के मायलापुर बाजार में करेले खरीदती भी नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने विक्रेताओं और स्थानीय निवासियों के साथ बातचीत भी की। इससे पहले वह चेन्नई में कई कार्यक्रमों में शामिल हुईं।
KCR पर कसा तंज
इससे इतर सीतारमण ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) पर तंज कसते हुए कहा कि केसीआर ने तांत्रिकों की सलाह पर अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) कर लिया। केसीआर ने तांत्रिकों की सलाह पर सचिवालय जाना बंद कर दिया। कई वर्षों तक महिलाओं को अपने मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया। सीतारमण ने कहा कि जब 2014 में तेलंगाना बना था उस समय वह राजस्व अधिशेष वाला राज्य था, लेकिन आज तेलंगाना पर तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।