Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ADB अध्यक्ष से मिलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जानिए दोनों के बीच किन मुद्दों पर हुई चर्चा

    Updated: Mon, 05 May 2025 05:05 PM (IST)

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज इटली के मिलान में 58वीं एडीबी वार्षिक बैठक के दौरान एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासातो कांडा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की। वहीं मासातो कांडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण से निर्देशित भारत की विकास प्राथमिकताओं के लिए एडीबी का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।

    Hero Image
    ADB अध्यक्ष से मिलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण। (फोटो- एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एशियन विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष मसातो कंदा से मुलाकात की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी

    बता दें कि सोमवार को वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज इटली के मिलान में 58वीं एडीबी वार्षिक बैठक के दौरान एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासातो कांडा से मुलाकात की।

    इस पोस्ट में आगे लिखा गया कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने दोहराया कि भारत निजी क्षेत्र के नेतृत्व वाली आर्थिक वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करता है और दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी), कॉरपोरेट कर दर में कमी और जीएसटी कार्यान्वयन, उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई), राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन (एनआईपी), गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान और स्टार्टअप इंडिया जैसी साहसिक पहलों के माध्यम से लगातार अनुकूल नीति और नियामक पारिस्थितिकी तंत्र बना रहा है, ताकि व्यापार करने में आसानी हो।

    वित्त मंत्री सीतारमण ने जोर देकर कहा कि भारत एडीबी को नए, अभिनव वित्तपोषण उत्पादों और मॉडलों को चलाने के अवसर प्रदान करता है। कांडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण से निर्देशित भारत की विकास प्राथमिकताओं के लिए एडीबी का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।

    comedy show banner
    comedy show banner