Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Donyi Polo Airport: अरुणाचल प्रदेश में नवनिर्मित हवाई अड्डे के नए नाम को केंद्रीय कैबिनेट से मिली मंजूरी

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Wed, 02 Nov 2022 03:50 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के होलोंगी में नवनिर्मित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का नाम डोनी पोलो एयरपोर्ट ईटानगर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह हवाई अड्डा 4100 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

    Hero Image
    अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के नए नाम को कंद्रीय कैबिनेट से मिली मंजूरी। (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, पीटीआइ। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के होलोंगी में नवनिर्मित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का नाम डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की मदद से 646 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है। इससे पहले अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के तीन दिवसीय मानसून सत्र के पहले ही दिन इस हवाई अड्डे के नए नाम को मंजूरी दे दी गई थी। यह हवाई अड्डा 4,100 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी की अध्यक्षता में दी गई मंजूरी

    एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के नामकरण को 'डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर' के रूप में मंजूरी दे दी है। मालूम हो कि इस हवाई अड्डे के नाम को अरुणाचल प्रदेश सरकार ने 'डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर' रखने के प्रस्ताव को पहले ही पारित कर दिया था।

    साल 2019 में केंद्र सरकार से मिली थी मंजूरी

    सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, नवनिर्मित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का यह नाम राज्य की परंपराओं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक सूर्य (डोनी) और चंद्रमा (पोलो) के प्रति लोगों की अटूट श्रद्धा को दर्शाता है। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने जनवरी 2019 में हवाई अड्डे के विकास के लिए अपनी मंजूरी दी थी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 131 परिचालन हवाईअड्डे हैं।

    आधुनिक सुविधाओं से लैस है एयरपोर्ट 

    नवनिर्मित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट 4,100 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। यह हवाई अड्डा पीक आवर्स (Peak Hour) के दौरान 200 यात्रियों को एक साथ संभालने में सक्षम होने के साथ-साथ इसमें आठ चेक-इन काउंटर है, जो सभी आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है।

     यह भी पढ़ें- गोवा हवाई अड्डे के बंद होने की अफवाहों को नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने किया खारिज

    यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक जंबे ताशी का बीमारी के चलते निधन, सीएम पेमा खांडु ने जताया शोक