'2014 के बाद पहली बार नहीं देखी कोई विदेशी चिंगारी', पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज
Union Budget 2025 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश होगा। लेकिन उससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर के बाहर बयान दिया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद यह पहली बार है जब सत्र शुरू होने से पहले भारत में समस्या पैदा करने का कोई विदेशी प्रयास नहीं किया गया।

पीटीआई, नई दिल्ली। Union Budget 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र की शुरुआत से पहले संसद परिसर के बाहर बयान दिया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद यह पहली बार है जब सत्र शुरू होने से पहले भारत में समस्या पैदा करने का कोई विदेशी प्रयास नहीं किया गया।
उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, संभवतः 2014 के बाद यह पहला संसद सत्र है, जब विदेश से आग भड़काने की कोशिश नहीं की गई। मैं 2014 से ही देख रहा हूं कि लोग हर सत्र से पहले उत्पात मचाने के लिए तैयार रहते हैं और यहां ऐसी मुसीबतों को हवा देने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है।
बजट सत्र से पहले मां लक्ष्मी को प्रणाम करता हूं- पीएम
आज बजट सत्र के प्रारंभ में मैं समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को प्रणाम करता हूं।
और ऐसे अवसर पर सदियों से हमारे यहां मां लक्ष्मी का पुण्य स्मरण किया जाता है।
आज बजट सत्र के प्रारंभ में मैं समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को प्रणाम करता हूं।
— BJP (@BJP4India) January 31, 2025
और ऐसे अवसर पर सदियों से हमारे यहां मां लक्ष्मी का पुण्य स्मरण किया जाता है।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/3AEeUXDFhO
ये बजट एक नया विश्वास पैदा करेगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, मेरे तीसरे कार्यकाल का ये पहला पूर्ण बजट है।
मैं विश्वास से कह सकता हूं कि 2047 में जब आजादी के 100 साल होंगे, तब तक विकसित भारत का जो संकल्प देश ने लिया है, ये बजट सत्र और ये बजट उसमें एक नया विश्वास पैदा करेगा और नई ऊर्जा देगा।
मेरे तीसरे कार्यकाल का ये पहला पूर्ण बजट है।
— BJP (@BJP4India) January 31, 2025
मैं विश्वास से कह सकता हूं कि 2047 में जब आजादी के 100 साल होंगे, तब तक विकसित भारत का जो संकल्प देश ने लिया है, ये बजट सत्र और ये बजट उसमें एक नया विश्वास पैदा करेगा और नई ऊर्जा देगा।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/OGHwj0396X
तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट- पीएम मोदी
1 फरवरी को अपनी सरकार द्वारा तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किए जाने के अवसर पर मोदी ने कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि धन से जुड़ी देवी लक्ष्मी गरीबों और मध्यम वर्ग को आशीर्वाद दें।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि यह बजट सत्र 2047 तक 'विकसित भारत' के लक्ष्य को प्राप्त करने में नया आत्मविश्वास और ऊर्जा भरेगा।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में सर्वांगीण विकास के लिए मिशन मोड में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नवाचार, समावेशन और निवेश ने इसके आर्थिक एजेंडे को आकार दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्र के दौरान महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे, ताकि उन्हें समान अधिकार मिलें और किसी भी तरह के सांप्रदायिक या आस्था आधारित भेदभाव को दूर किया जा सके।
उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि प्रत्येक सांसद, विशेषकर युवा सांसद, सत्र के दौरान 'विकसित भारत' के एजेंडे में योगदान देंगे।
कई ऐतिहासिक बिल पर होगी सदन में चर्चा- पीएम
पीएम मोदी ने कहा, Innovation, Inclusion और Investment लगातार हमारी आर्थिक गतिविधि के रोडमैप का आधार रहे हैं।
इस सत्र में हमेशा की तरह कईं ऐतिहासिक बिल पर सदन में चर्चा होगी और व्यापक मंथन के साथ वो राष्ट्र की ताकत बढ़ाने वाले कानून बनेंगे।
युवा सांसदों के लिए एक अनमोल अवसर- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, इस बजट सत्र में सभी सांसद विकसित भारत को मजबूती देने के लिए अपना योगदान देंगे। विशेषकर जो युवा सांसद हैं, उनके लिए तो ये सुनहरा अवसर है।
क्योंकि वो सदन में जितनी जागरूकता और भागीदारी बढ़ाएंगे, विकसित भारत के फल उनकी नजर के सामने देखने को मिलेंगे। इसलिए युवा सांसदों के लिए ये एक अनमोल अवसर है।
यह भी पढ़ें- Budget 2025: इन दो वित्त मंत्रियों को नहीं मिला था संसद में बजट पेश करने का मौका, जानिए वजह सहित अन्य फैक्ट्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।