'जीएसटी सुधारों से किसानों को सबसे ज्यादा लाभ', केंद्रीय कृषि मंत्री बोले- इस कीमत पर अमेरिका के साथ नहीं होगा समझौता
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जीएसटी में सुधारों का सबसे ज्यादा लाभ किसानों को होगा। नए स्लैब से विशेषकर छोटे और मझोले किसान लाभान्वित होंगे। शनिवार को भोपाल में पत्रकारों से बातचीत करते शिवराज सिंह ने स्पष्ट किया कि भारतीय किसानों की कीमत पर कृषि उपज आयात के संबंध में अमेरिका के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

जेएनएन, भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जीएसटी में सुधारों का सबसे ज्यादा लाभ किसानों को होगा। नए स्लैब से विशेषकर छोटे और मझोले किसान लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि कृषि उपकरणों पर जीएसटी दरें कम होने से कृषि लागत घटेगी और किसानों का मुनाफा बढ़ेगा। जैव-कीटनाशक और सूक्ष्म-पोषक तत्वों पर जीएसटी घटाई गई है। डेरी क्षेत्र में दूध और पनीर पर कोई जीएसटी नहीं होगा, जिससे स्वदेशी उत्पादों की बिक्री बढ़ेगी।
किसानों की कीमत पर अमेरिका के साथ नहीं होगा समझौता- शिवराज सिंह
शनिवार को भोपाल में पत्रकारों से बातचीत करते शिवराज ने स्पष्ट किया कि भारतीय किसानों की कीमत पर कृषि उपज आयात के संबंध में अमेरिका के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह सुनिश्चित किया है कि किसानों के हितों पर कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह हर अच्छे काम के पीछे ट्रंप को देखती है, जबकि मोदी ने देश के हित को सर्वोपरि रखा है।
किसानों की जोत का आकार छोटा है
शिवराज ने कहा कि किसानों की जोत का आकार छोटा है, इसलिए हम देश को इंटीग्रेटेड फार्मिंग की दिशा में ले जाना चाहते हैं। उन्होंने खाद संकट पर कहा कि खाद की कमी नहीं है और वितरण व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है। डीएपी, यूरिया, एनपीके की उपलब्धता पिछले साल से अधिक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।