'मैं बहुत चिंतित हूं...', भारत-पाक के बढ़ते तनाव को लेकर UNGA के अध्यक्ष ने दोनों देशों से की शांति की अपील
संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष फिलेमोन यांग ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चिंता जताई है। दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को संबोधित करते हुए फिलेमोन यांग ने कहा- मैं भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती शत्रुता को लेकर चिंतित हूं। फिलेमोन यांग ने भारत और पाकिस्तान से बढ़ती शत्रुता को कम करने और शांतिपूर्ण बातचीत में शामिल होने का आग्रह किया।

एएनआई, नई दिल्ली। भारत ने कल पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष फिलेमोन यांग ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चिंता जताई है।
दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को संबोधित करते हुए फिलेमोन यांग ने कहा- मैं भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती शत्रुता को लेकर चिंतित हूं। फिलेमोन यांग ने भारत और पाकिस्तान से बढ़ती शत्रुता को कम करने और शांतिपूर्ण बातचीत में शामिल होने का आग्रह किया।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष का बयान
संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष का कहना है, मैं सभी आतंकवादी हमलों, नागरिकों और नागरिक बुनियादी ढांचे के खिलाफ हमलों की निंदा करता हूं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुरूप बातचीत और कूटनीतिक समाधान ही मतभेदों को सुलझाने और स्थायी शांति और स्थिरता प्राप्त करने का एकमात्र तरीका है।
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को दिया अंजाम
बता दें पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है। इसके तहत पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में करीब 100 किलोमीटर अंदर और गुलाम जम्मू-कश्मीर में मिसाइलों से हमला करते हुए नौ आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
भारतीय सेना और वायुसेना ने इस जबरदस्त एवं सटीक संयुक्त ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालयों पर हमला बोला और उन्हें ध्वस्त कर दिया।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: शहबाज शरीफ का स्यापा, 80 भारतीय विमानों ने किया हमला; पाकिस्तान की जनता को सुना रहे झूठे दावे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।