Russia-Ukraine War: यूक्रेनी सांसद ने की पीएम मोदी की तारीफ, युद्ध को लेकर भारतीय रुख को सराहा
Russia-Ukraine War यूक्रेन के सांसद वादिम हलाईचुक ने पीएम मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी के वाक्यांश यह युद्ध का युग नहीं है इसके लिए हम आभारी हैं। Photo Credit- ANI Agency

दिल्ली, एएनआई। यूक्रेन के सांसद वादिम हलाईचुक ने पीएम मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी के वाक्यांश "यह युद्ध का युग नहीं है" इसके लिए हम आभारी हैं। यूक्रेनी सांसद ने कहा कि आर्थिक, राजनीतिक और सैन्य रूप से भारत की मजबूती और क्षमताओं को देखते हुए, हमें पूरा यकीन है कि रूस को यह संदेश सुनना होगा।
यूक्रेनी सांसद ने रूस को सुनाई खरी-खोटी
वादिम हलाईचुक ने कहा कि दुर्भाग्य से, उन्होंने (रूसियों ने) कोई समझ नहीं दिखाई, इसलिए हम आशा करते हैं कि संदेश दोहराया जाएगा, जिससे रूसियों के लिए स्पष्ट हो जाएगा कि उनके पास युद्ध जारी रखने के लिए कोई समर्थन नहीं है। बता दें कि पीएम मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में कहा था कि यह युद्ध का दौर नहीं है।
एक साल पहले शुरू हुआ था युद्ध
यूक्रेनी सांसद ने कहा कि जब यूक्रेन पिछले साल 24 फरवरी की सुबह उठा, तो पूरे देश में बम गिरने लगे थे। रूस ने नागरिकों के बुनियादी ढांचे पर बम गिराया गया था, क्योंकि रूस का मानना था कि यूक्रेन में हर किसी को डराना है और यूक्रेन को हराना है, लेकिन वह हासिल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यूक्रेन अब मजबूत है।
बातचीत पर फिलहाल कोई पहल नहीं
वादिम हलाईचुक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मदद से हमें रूस से लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता है कि रूस ने हमले को रोकने में कोई गंभीरता दिखाई है। उन्होंने संघर्ष विराम के बारे में कहा कि हमें रूसी पक्ष में बातचीत के लिए कोई इच्छुक नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि पुतिन के हालिया भाषण से पता चलता है कि रूस का बातचीत शुरू करने का कोई इरादा नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।