Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की यात्रा पर आ सकते हैं यूक्रेनी विदेश मंत्री कुलेबा, रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह उनकी पहली यात्रा

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 18 Mar 2024 11:00 PM (IST)

    Russia Ukraine war यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा भारत आ सकते हैं। मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि यात्रा को अंतिम रूप दिया जा रहा है और यदि सब कुछ योजना के अनुसार होता है तो कुलेबा मार्च के अंत में नई दिल्ली में होंगे। कुलेबा यात्रा के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात के अलावा भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर के साथ व्यापक वार्ता करेंगे।

    Hero Image
    यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा इस माह के अंत में भारत की यात्रा पर आ सकते हैं। दो साल पहले रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह देश की उनकी पहली यात्रा होगी। उम्मीद है कि कुलेबा अगले कुछ माह में स्विटजरलैंड में प्रस्तावित शांति सम्मेलन के लिए भारत का समर्थन मांगेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि यात्रा को अंतिम रूप दिया जा रहा है और यदि सब कुछ योजना के अनुसार होता है तो कुलेबा मार्च के अंत में नई दिल्ली में होंगे। कुलेबा यात्रा के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात के अलावा भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर के साथ व्यापक वार्ता करेंगे।

    कुलेबा और जयशंकर बैठक में शामिल होने की उम्मीद

    कुलेबा और जयशंकर के भारत-यूक्रेन अंतर सरकारी आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करने की उम्मीद है। जनवरी में जयशंकर और कुलेबा ने यूक्रेन में जारी युद्ध और कीव के शांति फार्मूले पर फोन पर बातचीत की थी।

    बातचीत के बाद कुलेबा ने कहा था कि उन्होंने भारतीय समकक्ष को शांति फार्मूले और नेताओं के वैश्विक शांति शिखर सम्मेलन के लिए यूक्रेन की योजना से अवगत कराया। भारत यूक्रेन में संघर्ष समाप्त करने के लिए बातचीत और कूटनीति की वकालत करता है। गत वर्ष प्रधानमंत्री मोदी ने हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर जेलेंस्की से व्यक्तिगत बातचीत की थी।

    यह भी पढ़ें- समुद्री डकैतों के लिए काल बनी Indian Navy तो अमेरिका का आया फोन, लायड ऑस्टिन ने रक्षा मंत्री से कई मुद्दों पर की चर्चा