Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीजा धोखाधड़ी: ब्रिटेन का तमिलनाडु में जागरूकता अभियान

    Updated: Fri, 21 Nov 2025 05:25 PM (IST)

    ब्रिटेन ने वीजा धोखाधड़ी के खिलाफ जागरूकता अभियान को तमिलनाडु तक बढ़ाया है। इसका लक्ष्य छात्रों और व्यक्तियों को धोखेबाजों से बचाना है जो वीजा दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं। ब्रिटिश उच्चायोग लोगों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। तमिलनाडु में छात्रों को विशेष रूप से शिक्षा वीजा के नाम पर ठगने वाले एजेंटों से सावधान रहने की सलाह दी गई है।

    Hero Image

    वीजा धोखाधड़ी जागरूकता अभियान।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्त्रोत पर ही वीजा धोखाधड़ी गतिविधियों को रोकने के लिए ब्रिटिश सरकार के एक अभियान का शुक्रवार को तमिलनाडु तक विस्तार किया गया। यह कदम ब्रिटिश विदेश मंत्री सीमा मल्होत्रा की भारत यात्रा के दौरान उठाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि अभियान का उद्देश्य फर्जी वीजा पर ब्रिटेन की यात्रा करने वाले भारतीयों की संख्या को कम करना है। दोनों देश यात्रियों को धोखाधड़ी से बचाने और अवैध प्रवासन से निपटने के लिए सहयोग करेंगे।

    ब्रिटेन की हिंद-प्रशांत मामलों की प्रभारी मंत्री मल्होत्रा ने पंजाब में पहले से चल रहे एक सफल पायलट प्रोजेक्ट के बाद चेन्नई में इस अभियान की शुरुआत की।

    मल्होत्रा ने कहा, ''यह सरकार अवैध प्रवासन के प्रवाह को उसके स्त्रोत पर ही रोकने के लिए काम कर रही है। साथ ही वीजा धोखाधड़ी को रोकने के लिए हाटस्पाट क्षेत्रों पर लक्षित अभियानों का उपयोग कर लोगों को सुरक्षित रखते हुए सीमाओं की सुरक्षा कर रही है।''

    एफसीडीओ ने कहा कि विस्तारित धोखाधड़ी-रोधी अभियान में उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में लक्षित पहुंच और एक तमिल भाषा का वाट्सएप चैटबाट शामिल होगा ताकि भारतीय नागरिक वीजा घोटालों की पहचान कर सकें और धोखेबाज एजेंटों के प्रति सतर्क रह सकें।

    (समाचार एजेंसी पीटीई के इनपुट के साथ)