Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UN CTC Meeting: UK के विदेश मंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ दिखाई एकजुटता, मुंबई आतंकी हमले के पीड़ितों को किया याद

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 07:41 PM (IST)

    ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ऐसी घटनाओं को फिर से होने से रोकने के लिए संकल्प लिया। उन्होंने आतंकी घटनाओं को खत्म करने के लिए ब्रिटेन के समर्थन को दोहराया।

    Hero Image
    UK के विदेश मंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ दिखाई एकजुटता।

    मुंबई, एएनआइ। ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ऐसी घटनाओं को फिर से होने से रोकने के लिए संकल्प लिया। बता दें कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री ताजमहल पैलेस में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद-रोधी समिति की विशेष बैठक (UNSC CTC Meeting) में शामिल होने के लिए मुंबई में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने मुंबई हमले में मारे गए लोगों को किया याद

    जेम्स क्लेवरली ने कहा, 'आज हम उन 166 लोगों को याद कर रहे हैं, जो 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले में मारे गए थे और घायल हुए थे। मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।' उन्होंने कहा कि आज की सुबह हमें लोगों की जान की कीमत और वैश्विक स्तर पर आतंकवाद का प्रभाव याद दिला रही है। विदेश मंत्री ने कहा कि यह हमें याद दिलाता है कि हमें इसे हराने के लिए एकजुट और दृढ़ क्यों रहना चाहिए।'

    सुनक के पीएम बनने के बाद ब्रिटिश अधिकारियों की पहली भारत यात्रा

    बता दें कि ब्रिटेन में ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के बाद वहां के अधिकारियों की यह पहली उच्च स्तरीय भारत यात्रा है। उन्होंने इस तरह के आतंकी घटनाओं को खत्म करने और रोकने के लिए ब्रिटेन के समर्थन को दोहराते हुए, कहा, 'ब्रिटेन सभी आतंक की घटना की निंदा करता है। हम भारत, अपने अंतरराष्ट्रीय मित्रों और भागीदारों के साथ मिलकर मुंबई जैसे हमले को रोकने के लिए एकसाथ काम करेंगे।'

    मुंबई हमले में ब्रिटिश नागरिकों की भी हुई थी मौत

    ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने कहा कि मुंबई हमले में तीन ब्रिटिश नागरिकों की भी मौत हो गई थी और उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, 'आतंकी हमले में मारे गए तीनों ब्रिटिश नागरिकों को अपनी सरकार की तरफ से उन्हें याद करता हूं और श्रद्धांजलि देता हूं।'

    ये भी पढ़ें: भारत ने 26/11 के मुंबई हमले में पाक पर किया अहम खुलासा, आतंकी साजिद मीर का आडियो टेप चलाया

    ये भी पढ़ें: विदेश मंत्री एस जयशंकर यूएनएससी बैठक में हुए शामिल, कहा- आतंकवाद ने दुनिया को किया तबाह

    comedy show banner
    comedy show banner